Delhi Liquor Policy Case News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उनके बैंक लॉकर की तलाशी में सीबीआई को कुछ भी हाथ नहीं लगा। इससे केंद्र की सरकार को निराशा हुई होगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज मेरे बैंक लॉकर में कुछ भी नहीं मिला जैसे सीबीआई छापे के दौरान मेरे आवास पर कुछ भी नहीं मिला। मैं खुश हूं कि मुझे क्लीन चिट मिल गई है। सीबीआई अधिकारियों ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया और हमने भी उनका सहयोग किया। सत्य की जीत हुई है।”
बैंक से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि सीबीआई ने खुद माना है कि लॉकर में ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे भ्रष्टाचार साबित हो सके। उन्होंने कहा, “हमने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया है। हम उनके झूठ का जवाब नहीं दे सकते। सीबीआई को लॉकर में मेरे बेटे का खिलौना ‘झुनझुना’ समेत केवल 70-80 हजार रुपये का सामान मिला, नड्डा जी अपनी CBI से पूछ लो तलाशी में क्या मिला।”
इसके कुछ देर बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, “मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला। CBI जांच में कुछ नहीं निकला। मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई। ज़ाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है। उम्मीद करता हूं अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे।”
सिसोदिया बोले- हम पाक साफ निकले
सिसोदिया ने कहा, “पीएम मोदी की सभी जांच में मुझे क्लीन चिट मिल गई है, हम पाक साफ़ निकले हैं। मोदी जी का सीबीआई पर दबाव है कि मेरे यहां से कुछ निकालो और मुझे जेल में डालो।” उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा, “भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीबीआई को हमारे खिलाफ जांच के लिए भेजा था। अब वह उनसे पूछ लें कि उन्हें क्या मिला। लॉकर में मेरे बच्चे का एक खिलौना और 70-80 रुपये के जेवर आदि मिला है।”
कहा कि सरकार झूठ पर झूठ बोलकर हमें जबरन फंसाना चाहती है, लेकिन उसे कुछ मिल नहीं रहा है। अब कहां से झूठ लाएंगे।” सिसोदिया ने यह भी कहा कि झूठी खबर फैलाई गई कि सीबीआई की तलाशी के दौरान उनके लॉकर से संपत्ति के कागजात मिले हैं।
इससे पहले विधानसभा में जब मनीष सिसोदिया बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामा जारी रहने के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी को छोड़कर भाजपा के सभी विधायकों को मार्शल की मदद से सदन से बाहर भेज दिया। बाद में बिधूड़ी ने भी विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक हफ्ते पहले बच्चे के कथित अपहरण मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पार्षद की गिरफ्तारी का मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में जिक्र करते हुए भाजपा को ‘‘बच्चा चोर’’ पार्टी करार दिया।