दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए उनकी सरकार ‘राम राज्य’ की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते ही उनकी सरकार बुजुर्गों को उसके दर्शन करने के लिए भेजेगी।
विधानसभा के बजट सत्र में उप राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त हूं। हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए राम राज्य की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हम जिन सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं उनमें खाद्य पदार्थ मुहैया कराना, चिकित्सा देखभाल, बिजली, पानी उपलब्ध कराना, रोजगार, आवास, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान देना शामिल हैं।
दिल्ली के आदरणीय बुर्जुगों के लिए खुशखबरी!
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के बाद सभी आदरणीय बुजर्गों को मुफ्त में भगवान राम के दर्शन करवाएगी @ArvindKejriwal सरकार। pic.twitter.com/85gWMbzK75
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2021
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई भूखा ना सोए। हर बच्चा, चाहे वह किसी भी तबके का हो उसे अच्छी शिक्षा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीर या गरीब हर किसी को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा, “हमने सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारी है और मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना करना भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है।”
मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की भी अपील की। उन्होंने दिल्ली विधानसभा के सदस्यों से भी अस्पताल जाकर कतार में खड़े होकर आम लोगों की तरह टीका लगवाने की अपील की।
उधर, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से भाजपा, कांग्रेस समेत विपक्षी दल बेचैन हैं। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी सड़कें दी तो लोगों को खुशी हुई। कहा कि सरकार जनता को खुश करने के लिए काम कर रही है, भाजपा और कांग्रेस के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के बनने के बाद ‘पर कैपिटा इनकम’ में काफी अधिक वृद्धि हुई है।
