मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के स्कूली बच्चों से कहा कि पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली के कारण वायु प्रदूषण फैल रहा है और इसके लिए वे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर इसे नियंत्रित करने की अपील करें। केजरीवाल ने प्रदूषण से स्कूली बच्चों को बचाने की सरकार की पहल के तहत विद्यार्थियों को मास्क बांटे और उन्हें पराली जलाए जाने के बारे में भी बताया। केजरीवाल ने यह बयान शुक्रवार (01 नवंबर) को दिया है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद लगातार हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता के गिरते स्तर के मद्देनजर पांच नवम्बर तक स्कूलों को बंद रखने का भी निर्णय लिया है।

केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों से की अपीलः मामले में अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों पर निशाना साधते हुए बच्चों से कहा, ‘कृपया कैप्टन अंकल और खट्टर अंकल को पत्र लिखें और कहें कृपया हमारी सेहत का ध्यान रखे।’ बता दें कि उन्होंने खुद भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बच्चों की सेहत के बारे में सोचने और पराली जलाने से रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी स्कूल 5 नंवबर तक बंदः दिल्ली सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को बांटने के लिए 50 लाख ‘एन95’ मास्क खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली के कारण दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में पराली के जलने से प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल पांच नवम्बर तक बंद रहेंगे।’

Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates

दिल्ली सीएम ने कूड़ा जलाने से किया मनाः मुख्यमंत्री ने बच्चों से राष्ट्रीय राजधानी में कूड़ा जलाने से रोकने में मदद करने की अपील भी की। मामले में उन्होंने कहा, ‘हमें दिल्ली में कूड़ा जलने से रोकना होगा। अगर आप किसी को ऐसा करते देखें, तो उनसे ऐसा ना करने की अपील करें। अगर वे ना मानें तो फिर उनकी शिकायत करने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर है।’