Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब नीति पर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बताता हूं स्कैम क्या है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि फ़र्ज़ी शराब घोटाला क्या है? और असली घोटाला क्या है? इसे देखें, समझें और इस वीडियो को अपने दोस्तों को खूब शेयर करें और दिखाएं।

वीडियो में सीएम केजरीवाल मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं, “ये कह रहे हैं घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ, तो मैं कल देख रहा था कि इन्होंने सभा की कहीं। सभा में पीछे जो बैनर लगा हुआ था उस पर लिखा था डेढ़ लाख करोड़ का शराब घोटाला, पर दिल्ली का बजट तो केवल 70 हजार करोड़ है।” उन्होंने आगे कहा, “फिर मैंने देखा कि सभा में एक आदमी खड़ा हुआ कि घोटाला क्या है तो सारे एक-दूसरे का मुंह देखने लगे।”

घोटाला क्या है ये पता नहीं: मुख्यमंत्री ने कहा, “इनका एक बड़ा नेता टीवी पर कह रहा था, आठ हजार करोड़ का घोटाला और जब हमारे नेता ने डिबेट में पूछा कि घोटाला क्या है तो वो कागज देखने लगा। फिर इनके दो नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बोले 1100 करोड़ का घोटाला और घोटाला क्या है ये पता नहीं।” अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “इसके बाद एलजी ने एक रिपोर्ट बनाई जिसमें बोले 144 करोड़ का घोटाला और फिर सीबीआई ने जो एफ़आईआर की उसमें कहा एक करोड़ का घोटाला।”

सीएम केजरीवाल ने सवाल उठाया कि ये घोटाला क्या है और कितने का है? कोई घोटाला है भी या नहीं? सब बकवास है। मैं बताता हूं घोटाला क्या है? घोटाला ऑपरेशन लोटस है। एक-एक एमएलए को 20-20 करोड़ ऑफर किए जा रहे हैं। 40 एमएलए चाहिए इन्हें और 800 करोड़ इन्होंने कहीं तैयार रखे हैं।

आप के विधायकों को तोड़ना चाहती है बीजेपी: इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार को गिराने के लिए भाजपा का बजट 800 करोड़ रुपए का है। वह 20-20 करोड़ रुपए देकर 40 विधायकों को तोड़ना चाहते हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आप के 40 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का लालच देकर उन्हें गिराने का लक्ष्य बना रही है।

इससे पहले आप के चार विधायकों ने बुधवार (24 अगस्त) को प्रेस कांफ्रेस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। आप के विधायकों ने कहा कि उनसे कहा गया है कि अगर वो बीजेपी में नहीं आए तो उनके खिलाफ भी मनीष सिसोदिया की तरह सीबीआई और ईडी के फर्जी केस किए जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि आप विधायक अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से बीजेपी नेताओं से संपर्क साधा है।