मोदी सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होते ही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सच हो गई। केजरीवाल ने शपथ ग्रहण से 20 दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जाने की बात कह दी थी। गुरुवार (30 मई) को प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने शपथ ली। शुक्रवार (31 मई) को विभागों का बंटवारा भी हो गया। इस बार राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री और उनकी जगह शाह को गृह मंत्री बनाया गया है।
क्या बोले थे केजरीवालः दिल्ली सीएम केजरीवाल ने 10 मई को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘अगर मोदी फिर से सत्ता में आए तो गृह मंत्री अमित शाह होंगे।’ हालांकि उन्होंने यह बात वोटर्स को आगाह करते हुए कही थी। उन्होंने आगे लिखा था, ‘देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना।’
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर से रिकॉर्ड 5 लाख 55 हजार वोटों से जीते अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे। 1986 में बीजेपी से जुड़े शाह गुजरात सरकार में गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें राजनाथ सिंह के बाद बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया था। अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाई। उन्हीं के नेतृत्व में बीजेपी ने पहली बार 300 का आंकड़ा भी पार किया।
Bihar News Today, 31 May 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंचों से कई बार उन्हें भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक सफल राष्ट्रीय अध्यक्ष बता चुके हैं। शाह को भारत में चुनावी राजनीति का चाणक्य माना जाने लगा है। दिल्ली पुलिस और केजरीवाल की तनातनी किसी से छिपी नहीं है। दिल्ली पुलिस समेत कई अहम विभाग गृह मंत्रालय के ही अंतर्गत आते हैं। ऐसे में दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच अब और ज्यादा तकरार की आशंका जताई जा रही है।
