आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में किए गए एक और वादे को पूरा कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 को दोबारा शुरू किया। इस नंबर पर जनता सरकारी कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न से संबंधित शिकायत कर सकेगी। आप ने यह सेवा पिछली बार 2013 में तब शुरू की थी जब उसकी 49 दिन की सरकार बनी थी।
रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में भ्रष्टाचार के खिलाफ दोबारा हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त तीन बड़े वादे किए थे। तीसरा वायदा आज पूरा कर रहा हूं। उन्होंने कहा-हमने लोगों से बिजली के दाम आधे करने, पानी मुफ्त करने और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनने के वादे किए थे। पहले दो वादे हमने पूरे कर दिए। हम तीसरा वादा पूरा करने जा रहे हैं। रविवार को दिल्ली में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 को दोबारा से शुरू किया गया जिसका उद्देश्य दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।
केजरीवाल ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और बड़ी संख्या में आप समर्थकों की मौजूदगी में लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार की शिकायत करें ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा -हमारे मंत्री और विधायक भी अगर भ्रष्ट पाए गए तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यहां तक कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मैं भी अगर भ्रष्ट पाया गया तो जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में दिल्ली दुनिया के पांच भ्रष्टाचार मुक्त शहरों में होगी।
इस मौके पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा-हम जुमले नहीं कहते, वादे पूरा करते हैं। कालाधन देश में वापस लाने और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपए देने का वादा करने को की नाकामी की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे वादे पूरा करने में विश्वास करते हैं।
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। लेकिन केंद्र की सराकर ने आदेश जारी कर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच की ताकत घटा दी। राजग सरकार ने आदेश पारित कर दिया कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा केवल दिल्ली सरकार के दायरे में आने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई कर सकती है। यह सिर्फ मुकेश अंबानी को बचाने के लिए किया गया।