आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार (14 मई 2022) को कोच्चि पहुंचे। इससे पहले दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम लगी भीषण आग के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। पर सोशल मीडिया पर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल की तस्वीरों को देखकर लोग भड़क गए और जमकर भड़ास निकाली।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग: अरविंद केजरीवाल रविवार को केरल के किजक्कम्बलम में राजनीतिक दल ट्वेंटी-20 कार्यक्रम में भाग लेंगे। केजरीवाल 15 मई को ट्वेंटी-20 के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पर दिल्ली में भीषण अग्निकांड के बीच मुख्यमंत्री का यूं समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोच्चि पहुंचना लोगों को रास नहीं आया भीष्म पितामह (@BheeshmPitamah) नाम के एक यूजर ने लिखा, “उनके शहर-राज्य में एक आग दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई और उन्होंने वहां जाने की परवाह नहीं की। इसके बजाय वे मीडिया के साथ अपना पूरा पीआर देकर भारत ब्राह्मण जारी रखे हैं।”
चिराग (@nakhva_chirag) नाम के दूसरे यूजर ने लिखा, “ये हफ्ते में दो दिन दिल्ली रहता है, एक दिन केंद्र से पैसा मांगता है। कोई भी समस्या हो तो दिल्ली उसके लिए केंद्र को या दूसरे राज्यों को जिम्मेदार बोलता है। फिर पंजाब के रास्ते किसी दूसरे राज्य घूमने निकल पड़ता है।”
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुंडका अग्निकांड को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, “आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्लीवासियों की क्या ये ही नियति बन गयी है। आज मुंडका में लगी आग में 26 के जलने की खबर एक बार फिर हृदय को झकझोरने वाली है। हर साल ऐसे हादसे दिल्ली में होते हैं पर केजरीवाल सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा।”
मुंडका में भीषण अग्निकांड: दिल्ली के मुंडका में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमे कई कंपनियों के ऑफिस हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए करीब 150 लोगों को बचाया गया। हादसे के वक्त करीब 250 लोग बिल्डिंग में मौजूद थे। दिल्ली पुलिस ने कंपनी के दो मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।