राजधानी के राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले मानसून को देखते हुए जून, जुलाई और अगस्त तक का मुफ्त राशन मई महीने में ही लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के इस आदेश के बाद दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ ही राजधानी के कोटाधारकों के होश उड़े हुए हैं। मंत्रालय के सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक राहुल सिंह के आदेश में सभी राज्यों को खाद्यान्न उठान व वितरण के लिए 30 मई 2025 तक का समय दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग दिल्ली के अधिकारियों ने अग्रिम उठान को लेकर ट्रांसपोटरों के साथ बैठक भी की थी। क्योंकि अभी तक मई का खाद्यान्न व ‘एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड’ (ओएनओआरसी) के तहत आए खाद्यान्न को ही राशन दुकानों तक नहीं पहुंचाया जा सका है। ऐसे में जून, जुलाई व अगस्त का राशन 30 मई तक उठाना ट्रांसपोटरों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है।
कोटाधारकों और ट्रांसपोटरों के छूट रहे पसीने
मालूम हो कि पहले से ही दिल्ली के सभी 6 गोदामों में खाद्यान्न उठान के लिए मजदूरों की कमी है और ट्रांसपोर्ट के लिए गाड़ियों की संख्या भी पर्याप्त नहीं है। यही नहीं इसके साथ ही इस आदेश के बाद कोटाधारकों के भी पसीने छूट गए हैं क्योंकि राशन की दुकानें इतनी ही बड़ी होती हैं, जिनमें एक महीने का अतिरिक्त खाद्यान्न रखा जा सकता है। ऐसे में मई माह, ओएनओआरसी सहित उक्त तीन महीनों का राशन कैसे रखा जाए इसे लेकर कोटाधारक परेशान है।
रेखा सरकार ने विधायक निधि में की भारी कटौती, विकास कार्य के लिए उपलब्ध होगी अब आधी रकम
वहीं सूत्रों के अनुसार विभाग ने कोटाधारकों से उक्त परेशानियों को देखते हुए आंकड़े उपलब्ध करवाने की लिए कहा है कि उनकी दुकानों में खाद्यान्न की कितनी बोरियां आ सकती हैं उसे बताएं। बता दें कि मंत्रालय मानसून के मौसम और बाढ़ जैसी प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण कुशल रसद व भंडारण के लिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सामने कोई बाधा ना आए इसके मद्देनजर तीन महीने का अग्रिम खाद्यान्न भेज रहा है। ताकि लाभार्थियों के बीच उसे समय पर वितरित किया जा सके।