दिल्ली में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के बड़े नेता और दो बार के पार्षद बीबी त्यागी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। बीबी त्यागी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह लोगों के हित में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए काम से प्रभावित हुए हैं।
बीबी त्यागी ने कहा, “मैंने लंबे समय तक बीजेपी में काम किया है लेकिन मैं AAP द्वारा लोगों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों और उन्हें or जा रही सुविधाओं से बहुत प्रभावित हुआ। आम लोग अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उनके लिए अच्छे स्कूल बनाए हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं और मुझे नहीं लगता कि आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई पार्टी है। अगर मैं कुछ लोगों के लिए भी काम कर पाऊंगा तो मेरा आप में शामिल होने सफल रहेगा। यहां पहले ही सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं और मैं ज्यादा योगदान देना चाहता हूं। इसीलिए मैंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की है।”
Ayushman Bharat Yojana: क्या दिल्ली में भी लागू होगी आयुष्मान भारत स्कीम? हाईकोर्ट पहुंचा मामला