अनामिका सिंह

राशन की दुकान अपने कार्य समयावधि पर बंद रहने की खबर तो आए दिन आती रहती है। जिसकी वजह से राशनकार्डधारियों को बार-बार राशन की दुकान पर चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन दिल्ली में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जब साप्ताहिक अवकाश के दौरान राशन की दुकानें खुली थीं और विभाग द्वारा ऐसा करने पर उन्हें नोटिस भेज दिया गया है। जिसकी वजह से कोटाधारकों की परेशानी बढ़ गई है। यह मामला एक नहीं बल्कि दिल्ली के दो सर्किलों बदरपुर व ओखला में देखने को मिला है। जहां खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (एफएसओ) ने साप्ताहिक अवकाश के दौरान दुकानें खोलने पर कोटाधारकों को नोटिस थमाते हुए, तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। मामला तीन सितंबर 2024, बीते मंगलवार का है।

विभाग द्वारा दक्षिणी दिल्ली की राशन दुकानों को मंगलवार के दिन साप्ताहिक अवकाश प्रदान किया गया है लेकिन अवकाश के बावजूद जहां ओखला सर्किल-54 में तकरीबन 22 व बदरपुर सर्किल-53 में 30 कोटाधारक राशन वितरण के काम में लगे हुए थे। जिसके बाद विभाग द्वारा इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस थमाया गया है। नोटिस में एफएसओ ने कहा है कि बार-बार चेतावनी दी गई है कि साप्ताहिक अवकाश व राष्ट्रीय अवकाश को सभी राशन की दुकानें बंद रहेंगी। तो आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया।

नोटिस में कहा गया है कि यदि तय समय में कोटाधारक जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बदरपुर एफएसओ ने नोटिस में कहा है कि वो पहले भी 27 जून 2024 को साप्ताहिक अवकाश के दौरान राशन बांटने पर कोटाधारकों को चेतावनी दे चुके थे कि यह भ्रष्ट प्रथा की शुरुआत है जिसे अनैतिक माना जाएगा। बावजूद जब कोटाधारकों ने चेतावनी को अनसुना किया तो विभाग ने मजबूरन नोटिस दिया है।

क्या दें जवाब, कोटाधारक परेशान

ओखला के एक कोटाधारक ने नाम ना छापे जाने की शर्त पर बताया कि उनके सामने यह नोटिस एक बड़ी समस्या बन गया है। समझ नहीं आ रहा कि जवाब दें भी तो क्या दें। उनका कहना है कि हर बार राशन महीने की समाप्ति पर थोड़ा-बहुत बच जाता है वो अगले महीने जारी नहीं हो पाता। जिसका असर विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले कमीशन पर भी पड़ता है। इसीलिए अधिकतर कोटाधारक जल्द ही राशन वितरण करना चाहते हैं और इसी होड़ के चलते यह गलती हो गई है।

इस नोटिस से कोटाधारकों की बेचैनी काफी बढ़ गई है। नोटिस के बाद अब विभाग को जवाब मिलने का इंतजार है। जवाब मिलते ही विभाग इस पर जल्द ही कार्रवाई का फैसला लेगा।