पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में फल-सब्जियों के दामों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और महाराष्ट्र से आने वाली फल और सब्जियों की आवक में कमी आई है, जिससे थोक और खुदरा दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। आजादपुर मंडी में बारिश और यातायात मार्गों के बाधित होने की वजह से बीते एक सप्ताह में थोक दामों में 10 फीसद और खुदरा दामों में 30-40 फीसद का इजाफा हुआ है।

महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश से आने वाले टमाटर की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है। दो-तीन दिन पहले तक टमाटर का थोक दाम 10-30 रुपए किलो था, जो अब 12-40 रुपए किलो तक जा पहुंचा है। वहीं, खुदरा में यह टमाटर 70-80 रुपए किलो बिक रहे हैं।

दोगुना से ज्यादा दाम पर बिक रहे सामान

इसी तरह शिमला मिर्च, बैंगन, धनिया, लौकी, तोरई, सीताफल और अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। थोक में शिमला मिर्च का दाम 15-40 रुपए उसके आकार व रंग के अनुसार है, वो खुदरा में 40 रुपए के 250 ग्राम बेचे जा रहे हैं। थोक में बिकने वाला बैंगन का गुरुवार को दाम 8-20 रुपए था जोकि एक सप्ताह पहले 6-15 रुपए के बीच था वो अब खुदरा में 60-80 रुपए किलो बेचा जा रहा है। धनिया के दाम में भी तेजी आई है बीते एक सप्ताह पहले तक 15 रुपए के 100 ग्राम बिकने वाली धनिया पत्ती के दाम 25 रुपए तक पहुंच गए हैं। खुदरा में लौकी, तोरई व सीताफल 60-80 रुपए किलो तक बेचे जा रहे हैं।

फलों के दाम भी बढ़े : फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। कश्मीर का बब्बुगोशा और गाला सेब के दामों में 10-25 फीसद की वृद्धि हो चुकी है। कश्मीर का बब्बुगोशा अब 60-100 रुपए किलो तक बिक रहा है, जबकि पिछले कुछ दिन पहले यह 60 रुपए तक था। कश्मीर का गाला सेब जो पहले 60-80 रुपए किलो था, अब 90-120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। हिमाचल का रायल सेब भी 50-100 रुपए किलो के बीच बिक रहा है। वहीं, अनार के दाम भी बढ़कर 150-350 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। हालांकि फलों में सिर्फ मौसमी ही है, जिसके दामों में गिरावट आई है।

अब अदालती मामलों में लचर रवैया रखने पर नपेंगे अधिकारी, सभी जिलाधिकारि को भेजे गए निर्देश

कृषि मंडी की स्थिति : आजादपुर मंडी में फलों की आवक 10-25 फीसद तक घट गई है, जिससे थोक दामों में 10 फीसद का इजाफा हुआ है। एक थोक व्यापारी विजय टालरा ने बताया कि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से फल आने में कमी आई है, जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस बढ़ती कीमतों और घटती आवक के कारण उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर फल-सब्जी खरीदने में कठिनाई हो रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति मानसून के अनिश्चित मौसम और सड़क मार्गों के बाधित होने के कारण बनी है।

सब्जियों के वर्तमान थोक व खुदरा दाम प्रतिकिलो में

सब्जी – थोक दाम – खुदरा दाम

आलू 3-24 23-60

प्याज 5-18.75 30-70

बैंगन 8-20 40-80

शिमला मिर्च 15-40 50-120

लौकी 8-12 30-80

मटर 30-80 60-120

पालक 15-40 40-100

तोरई 10-20 40-60