दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में एक बुजुर्ग महिला पर छोटे कपड़े पहनकर मौजूद युवतियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने उन युवतियों से कहा कि छोटे कपड़े पहनने की वजह से उनके साथ रेप होना चाहिए। साथ ही, वह महिला रेस्टोरेंट में मौजूद पुरुषों के पास गई और बोली कि इस तरह की युवतियों का रेप किया जाना चाहिए। पीड़ित युवतियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग से माफी मांगने के लिए भी कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया।
लड़की ने सुनाई आपबीतीः पीड़ित युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसने लिखा, ‘मैं और मेरे कुछ दोस्त एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। उस दौरान एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आई। उसने मुझसे कहा कि छोटी ड्रेस पहनने के लिए मुझे शर्म आनी चाहिए। मैंने इसका विरोध किया तो बुजुर्ग महिला ने कहा कि हम रेप के ही योग्य हैं। वह रेस्टोरेंट में बैठे पुरुषों के पास गई और बोली कि जब मौका मिले, इस तरह के कपडे़ पहनने वाली लड़कियों का रेप किया जाना चाहिए।
माफी से किया इनकारः विवाद बढ़ने पर पीड़ित युवतियों ने बुजुर्ग महिला का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने बुजुर्ग महिला से माफी मांगने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। साथ ही, वह युवतियों को पुलिस बुलाने की धमकी भी देने लगी। युवतियों ने कहा कि अगर आरोपी महिला माफी नहीं मांगती है तो वे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर देंगी।
National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी युवती ने कही यह बातः वीडियो में एक दूसरी युवती भी नजर आ रही है। उसने बाकी युवतियों के समर्थन में कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और किस तरह के नहीं। उन्होंने बुजुर्ग महिला से पूछा कि जो महिलाएं और छोटे बच्चे पूरे कपड़े पहनते हैं तो उनका रेप क्यों हो जाता है? वीडियो के अंत में बुजुर्ग महिला ने यह भी कहा कि पूरे देश को उनके विचारों को सुनना चाहिए।
इतनी बार हो चुका शेयर : बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन और फेसबुक पर 23 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम ने कुछ समय बाद वीडियो को हटा दिया।

