दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीने बाकी है। लेकिन इसके पहले ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक और आप ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री के बेटों समेत कई पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसदों पर दांव लगा सकती है।

सभी विधायकों पर BJP जता सकती है विश्वास

साल 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर टिकट बंटवारे और सत्तारूढ़ आप से भिड़ने के लिए बीजेपी ने मजबूत तैयारी शुरू की है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के तीन पूर्व लोकसभा सांसदों को केजरीवाल समेत कई महत्वपूर्ण सीटों से उतारने की तैयारी चल रही है। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि दिल्ली विधानसभा में मौजूदा सभी विधायकों पर बीजेपी एक बार फिर से विश्वास जता सकती है।

पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-

बीजेपी के सीनियर लीडर की मानें तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पूर्व सीएम साबिह सिंह वर्मा के बेटे और पश्चिम दिल्ली से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है। वहीं पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे और दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।

आतिशी के खिलाफ ये होंगे उम्मीदवार!

वहीं केंद्रीय मंत्री रहीं मीनाक्षी लेखी को लेकर सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि वो दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ग्रेटर कैलाश सीट से या फिर कस्तूरबा नगर से उम्मीदवार हो सकती है। जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ भी बीजेपी ने पूर्व सांसद को उतारने की तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार कालकाजी सीट से दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है।

AAP में शामिल हुए UPSC वाले फेमस टीचर अवध ओझा

सूत्रों की मानें तो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कस्तूरबा नगर या विश्वास नगर से उतारने की तैयारी है। जबकि पूर्व दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर से टिकट दिया जा सकता है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम को करोल बाग से उतारा जा सकता है। इसके साथ ही अनिल शर्मा को आरके पुरम से जबकि आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद को पटेल नगर से चुनाव लड़ने की तैयारी है।