Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने में बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है और सभी सियासी दल दिल्ली फतह की तैयारी में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में अपना वनवास खत्म करने को बेकरार है। वह केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देने के लिए इस बार उनका ही तरीका अपनाने की तैयारी कर रही है। इस बार वह फ्री की स्कीम पर दांव लगाने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने बिल्कुल क्लियर कर दिया है कि अगर वह सत्ता में आई तो दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली, पानी और बस में सफर की सुविधा जारी रहेगी। बीजेपी ने यह वादा उस वक्त किया है जब केजरीवाल अपने प्रचार अभियान में कह रहे हैं कि अगर बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आई तो वह फ्री की सभी स्कीमों को बंद कर देगी।
पढ़ें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें
जारी रहेंगी सभी योजनाएं- रामवीर सिंह बिधूड़ी
बीजेपी नेता और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है तो फ्री बिजली, पानी और महिलाओं के लिए सफर जैसी योजनाएं जारी ही रहेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी गुरुवार से पार्टी दिल्लीवालों से घोषणा पत्र को लेकर सुझाव लेगी।
बीजेपी की पहली लिस्ट में हो सकते हैं कई बड़े नेता
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता यह प्रोपेगेंडा चला रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो फ्री की स्कीम को बंद कर दिया जाएगा। वह केवल लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। बीजेपी ना केवल इन स्कीम्स को जारी रखेगी बल्कि इनकी खामियों को भी दूर करेगी।
आप ने बताया जुमला
बीजेपी के वादे पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है और इसको सिर्फ जुमला बताया है। आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी के जुमले में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमे पता है बीजेपी शासित राज्यों में 8 घंटे के पॉवर कट लगते हैं। हमे पता है की गलती से भी अगर बीजेपी दिल्ली में आ गई तो सारे डिस्कॉम अडानी को बेच देगी और महंगी बिजली से जनता की कमर तोड़ने का काम करेगी। केजरीवाल के खिलाफ दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटों समेत इन दिग्गजों पर लगा सकती है दांव बीजेपी, पढ़ें पूरी खबर…