Delhi Assembly Elections 2025, AAP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब महज कुछ ही वक्त बचा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 70 कैंडिडेट्स चुनावी दंगल में उतार दिए हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि आप ने चौथी बार अपने 14 विधायकों पर दांव लगाया है। इसमें आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई नेता शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव कोई आसान होने वाला नहीं है। यह इलेक्शन ऐसे वक्त में होने जा रहे हैं जब आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के आरोप में महीनों तक जेल में रह कर आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद में सीएम की कुर्सी छोड़ दी और इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पर आतिशी को सीएम बनाया गया। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद में कहा कि अगर दिल्ली की जनता दोबारा से उन्हें चुनाव जिताएगी तभी वह सीएम की कुर्सी पर दोबारा बैठेंगे।
आप ने 14 विधायकों पर चौथी बार लगाया दांव
आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरी लिस्ट में भी बड़ी संख्या में विधायकों का टिकट कटेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आप ने अपने 14 विधायकों को चौथी बार फिर से टिकट दिया है। इसमें मादीपुर से राखी बिड़ला, माडल टाउन सीट से अखिलेश पति त्रिपाठी, नई दिल्ली विधानसभा सीट से खुद अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, सदर पहाड़गंज से सोम दत्त, तिलक नगर विधानसभा सीट से जरनैल सिंह, ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल है। इसके अलावा, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, बादली से अजेश यादव, शकूरपुर बस्ती से सत्येंद्र जैन, मानवीय नगर से सोमनाथ भारती, बुराड़ी से संजीव झा और करोल बाग से विशेष रवि को टिकट दिया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं केजरीवाल
आप के पास दिल्ली के लिए विजन- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से गायब है। उसके पास ना तो सीएम का कोई फेस है, ना टीम है और ना ही दिल्ली के लिए कोई भी विजन है। उनके पास सिर्फ एक नारा केजरीवाल हटाओ है और वह भी पूरी तरह से गायब है। उनसे पूछिए कि उन्होंने पांच साल में क्या किया, तो वे कहेंगे ‘हमने केजरीवाल को गाली दी।’ आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को। आपकी सीट पर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किसे बनाया प्रत्याशी? यहां देखिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट