दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के तहत कई इलाकों में एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के वाहन की मदद से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बुधवार सुबह लोधी रोड का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 221 रहा जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है। अक्षरधाम इलाके में हवा में धुंध की एक परत छाई हुई है। इलाके का AQI 281 है जो खराब श्रेणी में आता है। इस बीच प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में पिछले 24 घंटे में वाहन प्रदूषण के लिए 7500 से अधिक चालान जारी किए गए जबकि 2300 किलोमीटर सड़कों की यांत्रिक सफाई की गई। एक सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी।

वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों के तहत 19 अक्टूबर, 2025 को लागू होने वाले ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-2 के तहत दिल्ली में 20,000 से अधिक चालान जारी किए गए हैं। न्यूज एजेंस एएनआई से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्य वीर कटारा ने कहा, ” 19 अक्टूबर, 2025 से दिल्ली में GRAP-2 प्रभावी है । इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अब तक PUCC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) के लिए 20,000 से अधिक चालान जारी किए जा चुके हैं जिनमें 10,000 रुपये का जुर्माना है।”

BS-3 मानकों से कम वाले कमर्शियल वाहनों को दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश करने से रोका जा रहा

पुलिस आयुक्त ने कहा कि BS-3 मानकों से कम डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले तथा दिल्ली में पंजीकृत नहीं होने वाले कमर्शियल वाहनों को दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, ” दिल्ली में प्रवेश करने वाले बीएस-3 मानकों से कम डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले उन वाणिज्यिक वाहनों को भी वापस भेजा जा रहा है जो दिल्ली में रजिस्टर्ड नहीं हैं।”

पढ़ें- राजधानी दिल्ली में घटेगा 15 डिग्री तक तापमान

जनता से सहयोग की अपील करते हुए कटारा ने कहा, “मैं आप सभी से दिल्ली यातायात पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करता हूं ताकि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।” पिछले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के उद्देश्य से, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 1 नवंबर से दिल्ली में सभी गैर- दिल्ली -पंजीकृत BS-III और निम्न मानक वाले वाणिज्यिक माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक

वहीं, दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 291 रहा जबकि 2024 में यह 381, 2023 में 415, 2022 में 447, 2021 में 382, ​​2020 में 343 और 2019 में 407 था। इस प्रकार सात वर्षों में इस तिथि के लिए एक्यूआई में सुधार हुआ है। दिल्ली सरकार ने कहा कि भौगोलिक चुनौतियों, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने, निर्माण गतिविधियों, वाहनों के पंजीकरण में वृद्धि और ‘ग्रीन दिवाली’ समारोहों के बावजूद, लगातार और वैज्ञानिक हस्तक्षेप के माध्यम से दिल्ली में पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर वायु गुणवत्ता देखी गई है।

पढ़ें- दिल्ली सरकार आज पुराने किले में मनाएगी इंद्रप्रस्थ उत्सव