राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर को घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलना कठिन हो रहा है। जिसकी वजह से धरती से लेकर आसमान तक गाड़ियों से लेकर हवाई जहाज की रफ्तार कम हो गई है। अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई है। जिसके वजह से बुधवार सुबह के समय दिल्ली एयरपोर्ट से 7 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया जबकि कई जहाज देरी से उड़े।
सुबह के समय शुरू हुआ कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह 5:30 के आसपास कोहरा छाना शुरू हुआ। जिसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में घना धुंध छा गया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब जयपुर और लखनऊ जाने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। जबकि एक दूसरे अधिकारी की मानें तो कई उड़ानों में देरी हुई है। अब धीरे-धीरे विजिबिलिटी में सुधार हो रहा है।
पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार की सुबह धुंध की मोटी परत देखने को मिली। धुंध की वजह से पास-पास की चीजें भी दिखाई नहीं दे रही थी। इसके पीछे वायु गुणवत्ता की खराबी भी रही है। सुबह 08 बजे तक एक्सआई 361 तक पहुंच गया। AQI को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि राजधानी के कुछ हिस्सों में एक्यूआई 400 को पार करना गंभीर स्तर को दर्शाता है।
पूरा सप्ताह कोहरा रहने का अनुमान
द
आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 399 दर्ज किया गया। बवाना में 390 एक्यूआई रहा। सोनिया विहार में 388, पंजाबी बाग में 382 और रोहिणी में एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने धुंध और कोहरे को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में पूरे सप्ताह सुबह और रात के समय धुंध के साथ हल्का कोहरा रह सकता है।
दिल्ली में ठंड कब पड़ेगी? अगले तीन दिनों के लिए ये है मौसम का अनुमान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 के बीच बेहतर माना जाता है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक होता है। 101 से 200 के बीच को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। जबकि 201 से 300 के बीच को खराब माना जाता है। 301 से 400 के बीच खराब और 401 से 450 के बीच गंभीर स्थिति मानी जाती है।