राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) में मरीज को दिल की सर्जरी कराने के लिए 6 साल बाद का समय दिए जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली नसरीन (32) को एम्स ने सर्जरी करने के लिए साल 2025 की तारीख दी है। नसरीन के मुताबिक वह बीते 13 सालों से यहां इलाज करवा रही है।

National Hindi News, 17 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

क्या है मामला: हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, मेरठ की रहने वाली नसरीन ने बताया वह हार्ट की मरीज हैं। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह निजी अस्पताल में इलाज नहीं करवा सकती इसलिए 13 सालों से एम्स में इलाज करवा रही है। इस दौरान डाक्टरों ने कहा कि नसरीन के दिल के वाल्व सिकुड़ चुके हैं, ऐसे में उसे जल्द से जल्द हार्ट सर्जरी करानी चाहिए। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि खुद एम्स ने उसे सर्जरी कराने के लिए 6 साल बाद (2025) की तारीख दी है। इसके बाद जब नसरीन ने डाक्टरों से बात की तो बताया गया कि वह सफदरजंग, आरएमएल या जीबी पंत अस्पताल में जाकर सर्जरी के लिए सुझाव ले सकती हैं, लेकिन वहां भी एक साल बाद की तारीख दी गई।

आर्थिक तंगी का है शिकार: नसरीन के मुताबिक, वह कुछ दिनों के अंतराल पर अक्सर एम्स में अपना इलाज कराने के लिए मेरठ से दिल्ली आती है। लेकिन इस बार जब वह इलाज कराने आई तो डाक्टरों ने उसे 2025 की तारीख दे दी है। जिसकी वजह से अब वह और भी परेशान है। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से नसरीन प्राइवेट अस्पताल में इलाज नहीं करवा सकती है।