दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) राष्ट्रीय राजधानी में क्लस्टर योजना के तहत वातानुकूलित बसें चलाएगा। आप सरकार डीटीसी और डीआइएमटीएस द्वारा संचालित की जाने वाली 2,000 नई एसी स्टैंडर्ड-फ्लोर बसों के लिए निविदाएं निकालने पर विचार कर रही है।

डीटीसी दो-तीन बार निविदाएं निकालने के बावजूद बसें नहीं खरीद पाई क्योंकि बस विनिर्माताओं ने निविदा की कुछ शर्तों की वजह से रूचि नहीं दिखायी। इसके बाद दिल्ली सरकार यह कदम उठा रही है। डीटीसी को क्लस्टर मॉडल के तहत बसों के परिचालन की मंजूरी के फैसले से राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

सूत्रों ने कहा कि 2,000 एसी स्टैंडर्ड-फ्लोर बसों के लिए निविदाएं निकालने का प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए दिल्ली कैबिनेट की एक बैठक में पेश किया जाएगा। इस समय दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) क्लस्टर योजना के जरिए बसों (नारंगी रंग की) का परिचालन करता है। क्लस्टर योजना के तहत सरकार कॉरपोरेट इकाइयों को उनकी बसों के परिचालन की मंजूरी देती है। हालांकि डीटीसी बसें खरीदती है और खुद उनका परिचालन करती है।

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘सरकार ने 2,000 एसी स्टैंडर्ड-फ्लोर बसों के लिए निविदाएं निकालने का फैसला किया है जिनका परिचालन डीटीसी और डीआइएमटीएस दोनों करेंगे। इसे लेकर एक प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।’