राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कम से कम 28 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 15 मामले जून माह के हैं। सोमवार (27 जून) को जारी एक नगर निकाय रिपोर्ट में कहा गया कि मई में डेंगू के छह मामले दर्ज हुए थे जबकि 25 जून तक 15 मामले प्रकाश में आए। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल शहर में डेंगू के 15867 मामले दर्ज हुए थे जो आंकड़ा 20 साल में सर्वाधिक था। इस बीमारी से 60 लोगों की जान गई थी।

वर्ष 1996 के दौरान दिल्ली में डेंगू का जबर्दस्त प्रकोप था जब करीब 10252 मामले दर्ज हुए थे और 423 मौतें हुई थीं। वर्ष 2010 में 6200 से अधिक मामलों के बावजूद आधिकारिक रूप से केवल आठ मौतें हुईं। उस वर्ष राष्ट्रमंडल खेल हुए थे और शहर में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य हुआ था जो बीमारी फैलने का मुख्य कारण था। इस साल, डेंगू के मामले समय से पहले और तुलनात्मक रूप से बड़ी संख्या में प्रकाश में आए हैं। पिछले साल एक से 25 जून तक केवल छह मामले दर्ज हुए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल मई तक 13 मामले दर्ज हुए थे जिससे शहर में अब तक दर्ज कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों से डेंगू का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ जबकि एसडीएमसी के नजफगढ़ जोन से दो मामले दर्ज हुए। एसडीएमसी शहर में सभी नगर निकायों की तरफ से डेंगू रिपोर्ट तैयार करता है।