उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की खबर मिलते ही कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थकों ने देहरादून में जमकर जश्न मनाया। रावत समर्थकों ने रावत के सरकारी घर बीजापुर गेस्ट हाउस और कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में जमकर आतिशबाजी की। आसमान में गुलाल उड़ाकर खुशी जाहिर की। इस तरह कांग्रेसियों ने दीपावली और होली का जश्न एक साथ मनाया।

27 मार्च को केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। तब से राष्ट्रपति शासन के खिलाफ रावत नैनीताल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में न्याय पाने के लिए भटकते रहे। आखिरकार उन्हें बुधवार (11 मई) को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिल ही गया। मंगलवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड की विधानसभा में रावत ने विश्वास मत पेश किया था। इस दौरान हुए मतदान को एक बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नामित पर्यवेक्षक उत्तराखंड के विधायी और संसदीय कार्य विभाग के सचिव जयदेव सिंह ने (बुधवार 11 मई) सुबह सुप्रीम कोर्ट को सुपुर्द किया। सुप्रीम कोर्ट ने इस बंद लिफाफे को खोला और मतदान के परिणाम की घोषणा की, जिसमें हरीश रावत के पक्ष में 33 और विपक्ष में 28 वोट पड़े।

केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की खबर से बेहद खुश नजर आ रहे हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा कि आखिरकार उन्हें न्यायपालिका से ही न्याय मिला है। और उन्हें न्यायपालिका पर शुरू से ही भरोसा था। इस तरह न्यायपालिका की विश्वसनीयता ज्यादा बढ़ी है। रावत ने कहा कि वे उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलेंगे। रावत ने बुधवार (11 मई) को फिर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर प्रहार करते हुए उन्हें विदेशी पक्षी बता दिया।

रावत ने कहा कि उन्होंने बीते 55 दिन बहुत तनाव में गुजारे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में लोकतंत्र को बचाने के लिए हर तरह की बाधाओं का सामना किया। रावत ने कहा कि वे अब फिर नए सिरे से उत्तराखंड के विकास की नई कहानी लिखेंगे। उत्तराखंड में उनके राजनीतिक जीवन की यह दूसरी पारी बहुत चुनौतीपूर्ण है। उन्हें अब जो काम करने का मौका मिला है, उसमें वे कड़ी मेहनत कर राज्य के विकास के लिए अधिक से अधिक काम करेंगे। उन्होंने कहा, आज सत्य पर असत्य की जीत हुई है।

रावत ने कहा कि मैं अपने भाजपा के मित्रों से अपील करता हूं कि वे राज्य के विकास में मेरा सहयोग करें। बुरे अनुभवों को भुलाकर नया अध्याय शुरू करें। रावत ने कहा कि जिस तरह हम केदारनाथ आपदा से उबरे थे, उसी तरह हम आज राजनीतिक त्रासदी से उबरे हैं। रावत ने केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बुधवार (11 मई) को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही अपना पक्ष साफ करते हुए राष्ट्रपति शासन हटाने की बात रखी। रावत ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मायावती का भी इस मुश्किल घड़ी में साथ देने पर आभार जताया। रावत ने कहा कि वे गुरुवार को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलेंगे।

रावत ने कहा कि 55 दिनों तक राज्य में सियासी संकट के कारण सूबे का विकास प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी और यह खबर है कि रावत ने अपने मंत्रिमंडल में खाली दो पदों को भरने के लिए अभी से कवायद शुरू कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने रावत की सरकार में वापसी पर कहा कि रावत को फिर से उत्तराखंड में लूट की छूट मिल गई है। उन्होंने कहा कि रावत ने अपनी पार्टी के विधायकों को भी खरीदकर अपनी कुर्सी बचाई है। भट्ट ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कुंजवाल ने विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियों का जमकर दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि रावत द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा पूरे प्रदेश में जन आंदोलन छेड़ेगी।

* सत्ता में वापसी से मगन रावत ने कहा: यह सत्य की जीत है। जिस तरह हम केदारनाथ आपदा से उबरे थे, उसी तरह हम आज राजनीतिक त्रासदी से उबरे हैं।

* भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने रावत की सरकार में वापसी पर कहा कि रावत को फिर से उत्तराखंड में लूट की छूट मिल गई है। उन्होंने कहा कि रावत ने अपनी पार्टी के विधायकों को भी खरीदकर अपनी कुर्सी बचाई है।