उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में ग्राम प्रधान द्वारा एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में स्थित मऊ गांव का है। गांव के प्रधान ने महिला को पहले डंडे से और फिर लात घूंसों से पीटा। आरोपी का नाम सुजीत पांडे बताया जा रहा है। उसके साथ कई और गुर्गे भी थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि इस घटना में विवाद किस बात को लेकर हुआ था। घटना को लेकर अब तक केस दर्ज होने या पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई किए जाने की बात साफ नहीं हो पाई है। इस दौरान महिला के बच्चे रोते रहे और छोड़ देने की गुहार लगाते रहे।

वीडियो हो रहा है वायरलः इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अभद्र शब्दों का प्रयोग होने के चलते इसे प्रसारित नहीं किया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला को धक्का मारकर पीटा गया और फिर सड़क किनारे खुदे एक गड्ढे में धकेल दिया गया। इस दौरान महिला के बच्चे रोते रहे और दबंगों से छोड़ देने की गुहार लगाते रहे लेकिन उनमें से किसी को रहम नहीं आया।

Bihar News Today, 7 june 2019: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में इस तरह की घटनाएं कई बार सामने आती रहती हैं। हाल ही में यूपी के ही बरेली में पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे कुछ मजदूरों की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस घटना में पीड़ितों को बेल्ट और जूतों से पीटने के बाद उनके मुंह पर जूता भी रख दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें