New Ghaziabad Township: नया गाजियाबाद कैसा होगा इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्योंकि नया गाजियाबाद नाम से टाउनशिप बसाने की तैयारी है। इसको लेकर राजनगर एक्सटेंशन के पास 500 हेक्टेयर में काम शुरू होगा। इस नई टाउनशिप की दूरी आरआरटीएस कॉरिडोर के करीब 5-10 किलोमीटर के दायरे में होगी।
टाउनशिप में छोट-बड़े सभी तरह के आवासीय, व्यवसायिक भूखंड होंगे। साथ ही स्कूल, अस्पताल, मॉल, आईटी पार्क आदि भी बनेंगे। इसका प्रस्ताव आगामी बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 500 हेक्टेयर में नया गाजियाबाद नाम से टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव आगामी बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। इस प्रस्ताव पर मंडलायुक्त अनुमोदन होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही इसे धरातल पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नया गाजियाबाद नाम से बनने वाले इस टाउनशिप में सभी सुविधाएं होंगी।
इसमें छोटे-बड़े साइज के आवासीय व व्यवसायिक भूखंड काटे जाएंगे। साथ ही ग्रुप हाउसिंग की योजना भी लाई जा सकती है। इसके अलावा यहां के लेआउट में स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, मॉल,अस्पताल, साइबर सिटी आदि के लिए भी भूखंड रखने की योजना बनाई जा सकती है। इस इलाके में हरियाली के लिए एक क्षेत्र छोड़ा जाएगा। ताकि यहां का वातावरण स्वच्छ रहे। उन्होंने बताया कि इस टाउनशिप को आधुनिक रूप देते हुए तैयार किए जाने की योजना है।
इस टाउनशिप को राजनगर एक्सटेंशन के आसपास बसाया जा सकता है। हालांकि, अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है। जीडीए की कोशिश है कि यह नया गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास बनाया जा सके, ताकि इस टाउनशिप से नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों की दूरी 10 मीटर ही हो और लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सके।
राज्य सरकार दे रही 50 फीसदी राशि
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना 2023-24 के तहत सरकार नया शहर बसाने के लिए भूमि खरीदने पर 50 प्रतिशत की राशि दे रही है। जबकि 50 फीसदी राशि प्राधिकरण को ही वहन करने होंगे। इस योजना में जीडीए ने उस वक्त कोई प्रस्ताव नहीं भेजा था। लेकिन अब जीडीए उपाध्यक्ष इस योजना को आगे बढ़ा रहे हैं।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन और आरआरटीएस कॉरिडोर के पास 500 हेक्टेयर में नया गाजियाबाद नाम से टाउनशिप बसाई जाएगी। इसका प्रस्ताव आगामी जीडीए बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव पर मंडलायुक्त से अनुमोदन के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।