Crime News UP: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के चुनार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बंबे जनता एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला का सिर कटा शव मिला है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया। भारतीय रेलवे की पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पटना से मुंबई जा रही बंबे जनता एक्सप्रेस के यात्रियों द्वारा दी गई सूचना पर चुनार स्टेशन पर रोका गया था। ट्रेन के जनरल बोगी से लाल रंग का एक संदिग्ध सूटकेस बरामद किया गया। सुटकेस में एक अज्ञात 25 वर्षीया युवती का सर कटा शव मिला।
एक नजर यूपी की दो बड़ी जुर्म की खबरों पर
1 सहारनपुर में युवती और विवाहित की मौत से हंगामा
सहारनपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती व एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की सूचना है। देवबंद कोतवाली के गांव भाटोल में 25 वर्षीय विवाहिता संजना का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। दूसरी ओर जिले के ही फतेहपुर थाने के गांव मलायन में 19 वर्षीय युवती कोमल की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस फिलहाल दोनों मामलाों की जांच रही है। पहली घटना के बारे में सीओ देवबंद अशोक सिसोदिया ने शुक्रवार को बताया कि पहली नजर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गृह क्लेश के चलते संजना ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को संजना कमरे में सोई हुई थी, तभी उसके पुत्र लवकुश के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो संजना फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजना की मां संयोगिता ने पुलिस अधिकारियों के सामने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की उसके ससुरालियों ने हत्या की है।
वहीं दूसरे मामले में सीओ सदर रूचि गुप्ता ने बताया कि कोमल पुत्री मुकेश ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। उसने शाम को अपने घर पहुंचकर जहर खा लिया। उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे सहारनपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए, जहां देर रात कोमल ने दम तोड़ दिया। सीओ रूचि गुप्ता ने बताया कि कोमल के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले की पुलिस जांच में जुटी है।
2- पेट्रोल पंप मालिक से नकदी और स्कूटी लूटी
बुलंदशहर के खुर्जा में गुरुवार की देर रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक से उनकी स्कूटी और लगभग 90 हजार रूपए की नकदी लूट ली। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। पेट्रोल पंप मालिक सतीश शर्मा ने बताया वह रात में अपने पेट्रोल पंप से आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक रास्ते में पीछे से आई स्कूटी ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गए। इसके बाद स्कूटी सवार तीन बदमाशों में से दो बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और उनकी स्कूटी, पेट्रोल पंप का लगभग 90 हजार रूपए नकद और गले से सोने की चेन लेकर चले गए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है।