Crime News: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो भाइयों ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। दोनों भाई इतने पर ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने अपने पिता का शव 15-16 दिसंबर को उनकी स्नैक्स बनाने वाली फैक्ट्री की एक भट्टी में जला दिया।
अपने पिता की हत्या को अंजाम देने वाले दोनों भाई कॉलेज छात्र हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपराध को छिपाने के लिए भट्टी से अपने पिता की हड्डियों को निकालकर इंद्रायणी नदी में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 21 साल के सुजीत और 18 साल के अभिजीत ने अपने पिता की हत्या उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से की।
कुछ समय पहले ही खेड में आकर बसा था परिवार
इस मामले का खुलासा करने वाली टीम के हिस्सा रहे पुलिस अधिकारी (Police Officer) किशोर पाटिल ने बताया कि यह परिवार कुछ ही समय पहले ओसमानाबाद से खेड के नजदीक मोई में आकर बसा था। यहां आने के बाद उन्होंने स्नैक्स यूनिट लगाई और अपना खुद का व्यापार शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक धनंजय के दोनों बेटे पिंपरी चिंचवाड़ में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। धनंजय सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एक महिला के संपर्क में आए और उसे डेट करने लगे। इससे नाराज होकर उनकी पत्नी घर छोड़कर चली गई और अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगी। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि सुजीत और अभिजीत ने पहले अपने पिता की सिर पर प्रहार किया, फिर तकीये से उनका दम घोंट दिया. इसके बाद उन्होंने शव को जला दिया।
पुलिस को कैसे लगी हत्या की भनक?
पुलिस ने बताया कि धनंजय सोशल मीडिया पर जिस महिला के संपर्क में थे, उसे मृतक के कई दिनों तक रिप्लाई न करने पर संदेह हुआ। वह विदर्भ में अपने घर से पुणे पहुंची। महिला के पुणे पहुंचने पर सुजीत और अभिजीत खुद 19 दिसंबर को पुलिस के पास पहुंचे और अपने पिता की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने महसूस किया कि दोनों भाई पुलिस के जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि कैसे उन्होंने हत्या के सबूत नष्ट किए। पुलिस ने दोनों भाईयों के बयानों के आधार पर उनपर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।