रविवार सुबह कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक कथित ‘गौ तस्कर’ की मौत हो गई, जबकि इस घटना में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जिले के थानेसर इलाके में उस वक्त हुई जब पशु तस्कर गायों को एक पिक-अप वैन में एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। मुठभेड़-स्थल चंडीगढ़ से करीब 110 किलोमीटर दूर है।
मुठभेड़ में मरने वाले की पहचान आबिद (27) के रूप में हुई है और वह यमुनानगर का रहने वाला था। उसके घायल साथी का नाम अशरफ (28) है और वह भी यमुनानगर का ही है। कुरुक्षेत्र जिले के पुलिस प्रमुख सिमरनदीप सिंह के मुताबिक तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस अनाज मंडी क्षेत्र पहुंची।
उनके मुताबिक, ग्रामीणों और पुलिस ने जिस समय तस्करों को रोकने की कोशिश की, उस वक्त वे गायों को पिक-अप वाहन में एक से दूसरी जगह ले जा रहे थे। एसपी ने कहा कि उसी दौरान उन्होंने एक पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वाहन को टक्कर मार दी और पुलिस टीम पर गोलियां चलार्इं। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिर मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। तीन अन्य तस्कर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे।
पुलिस का दावा है कि इन दोनों लोगों के खिलाफ पहले से पशु तस्करी के आठ मामले दर्ज हैं। हरियाणा सरकार ने गोहत्या और गायों की बिक्री को रोकने के लिए अन्य राज्यों में उनके स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए हरियाणा गोवंश संरक्षण और संवर्धन कानून पारित किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देश भर में गोवध के मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा है। थानेसर की ताजा घटना के अलावा हाल में हिमाचल प्रदेश में भी कथित तौर पर गाय की तस्करी में लिप्त लोगों के पकड़े जाने और एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर आई थी।