कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते महीनों से बंद पड़ी लखनऊ मेट्रो सेवा सोमवार से एक बार फिर शुरू होगी। इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। मेट्रो सेवा 30 से 40 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी। यूपीएमआरसी के प्रबंध संचालक कुमार केशव ने कहा कि मेट्रो तीस से चालीस फीसदी क्षमता के साथ सुबह छह बजे से रात दस बजे तक चलेगी। मेट्रो स्टेशनों पर 5.5 मिनट की अवधि के अंतराल पर आएंगी।
उन्होंने कहा कि सभी को हिदायत है कि मास्क पहनकर आएं, हाथ साफ रखे और स्टेशन परिसर में कुछ भी छुए ना। लोगों से अपील है कि संपर्क रहित यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करें। हम हर रात टोकन सैनिटाइज करेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘हम मेट्रो परिसर की उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसमें टिकट काउंटर्स, एएफसी गेट, टीवीएम मशीन, एंट्री-एग्जिट गेट और अन्य टच प्वाइंट शामिल हैं।’
Sushant Singh Rajput Case Live Updates
प्रबंध संचालक ने कहा कि मैंने स्टेशन नियंत्रक (एससी), कस्टर केयर असिस्टेंट (सीआरए) और सुरक्षाकर्मियों सहित सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो यात्रियों से मुखातिब होते समय मास्क पहने और सोशल डिस्टेंगि का पालन करें। इस दौरान अन्य सुरक्षा उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना मास्क पहने स्टेशन परिसर में दाखिल होने की अनुमति नहीं होगी। थर्मल स्कैनर के जरिए हर यात्री का तापमान रिकॉर्ड किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेट्रो परिसर में सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए स्टेशन परिसर के अंदर और मेट्रो में साइनेज और मार्किंग लगाई गई हैं। इसके अलावा मेट्रो कर्मचारी यात्रियों को गोस्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे जो यात्रा का एक संपर्क रहित रूप है, ये कोरोना वायरस के जोखिम को कम कर सकता है।