देश की राजधानी दिल्ली में Coronavirus की शिकार महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। समाचार एजेंसी ‘PTI’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के हवाले से बताया कि 68 साल की यह बुजुर्ग महिला खतरनाक कोरोनावायरस से संक्रमित थीं।

इसी बीच, हमारे सहयोगी अखबार ‘The Indian Express’ की रिपोर्टर अवंतिका घोष ने बताया, “बुजुर्ग महिला पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली थीं। उनकी मौत को-मोर्बिडिटी से हुई है। यानी कि डाइबिटीज और हायरपटेंशन से। वह इसके अलावा Covid-19 की जांच में पॉजिटिव पाई गई थीं।”

इसी बीच, सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मृतका का बेटा हाल ही में विदेश से लौट कर आया था। और, उसी से महिला कोरोना की चपेट में आईं। जानकारी के मुताबिक, मृतका का 46 वर्षीय बेटा गुरुवार को जांच में कोरोना का पॉजिटिव पाया गया था। वह उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करता है।

Coronavirus Covid-19 LIVE Updates in Hindi

COVID-19 से जान जाने का यह देश में दूसरा मामला है, जबकि मंगलवार (10 मार्च, 2020) को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की जान कोरोना के चलते चली गई थी। इस बात की पुष्टि गुरुवार को उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई।

हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर से बढ़िया है साबुन, जानें क्यों

फिलहाल भारत में कोरोना के एक दिन में सात मामले बढ़े हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि गुरुवार शाम तक इस महामारी के कुल 74 मामले थे, जबकि शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ये बढ़कर 81 हो गए।

Corornavirus से बचाव को दिल्ली में होगा हवन, कुल्हड़ में पिलाया जाएगा गोमूत्र

बोला केंद्र- अभी हेल्थ इमरजेंसी की नौबत नहीं: भारत में कोरोना वायरस के 81 मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल ‘‘हेल्थ इमरजेंसी की नौबत पैदा नहीं’’हुई है। मंत्रालय प्रवक्ता के मुताबिक, संक्रमित 81 में 16 इतालवी और एक कनाडियाई हैं।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों के बताया- केरल से तीन रोगियों के अलावा (जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी), कोरोना से संक्रमित सात और रोगियों को ठीक कर दिया गया है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।