Covid-19 Lockdown 3.0: कोरोना वायरस महामारी के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने निर्णय लिया है कि केंद्र शासित प्रदेश के दफ्तरों में 18 मई से पब्लिक डीलिंग शुरू होगी। इसके अलावा प्रशासन के सभी दफ्तरों में क्लास-सी और क्लास-डी का 33 फीसदी स्टाफ काम करेगा। विभाग के प्रमुख जरुरत पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को दफ्तर भी बुला सकते हैं। इस बीच ऑफिसों में सोशल डेस्टेंसिंग और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कोविड-19 की रोकथान के लिए जो कर्मी पहले से काम कर रहे हैं उनकी ड्यूटी पहले की तरह ही होगी। सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक-एक प्रति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी भेजी गई है। प्रशासन ने इससे पहले 11 मई यानी आज से संपर्क सेंटर सहित दूसरे पब्लिक डीलिंग ऑफिस खोलने की घोषणा प्रशासन ने की थी। हालांकि सोमवार को कोई भी संपर्क सेंटर व दूसरे ऑफिस नहीं खोले गए हैं।

Coronavirus in India Live Updates

दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्रयास में रेलवे ने अब ‘श्रमिक विशेष’ गाड़ियों में 1200 की जगह 1700 यात्रियों को भेजने का निर्णय किया है और तीन स्थानों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे की ओर से जारी आदेश में रेलवे जोनों को संबंधित राज्यों में गंतव्य के अलावा तीन जगहों पर गाड़ियों के ठहराव के लिए कहा गया है। राज्य सरकारों के आग्रह पर यह निर्णय किया गया है।

इसमें यह भी कहा गया है कि ट्रेन में यात्रियों को ले जाने की क्षमता उसमें मौजूद शयनयान कोच के सीटों की संख्या के बराबर होनी चाहिए। रेलवे के इस आदेश से एक दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से उदारतापूर्वक मंजूरी देने की अपील की थी। मंत्री की अपील खास तौर से उन राज्यों के लिए थी, जिन्होंने बहुत कम ट्रेनों की अनुमति दी थी। प्रवासी श्रमिकों के लिए ट्रेनों को मंजूरी देने के मामले पर गृह सचिव की मुख्य सष्चिवों के साथ रविवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस में भी चर्चा हुई थी।

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई। वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’ रविवार सुबह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53, गुजरात के 21, पश्चिम बंगाल के 14 और तमिलनाडु के तीन लोग हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। (एजेंसी इनपुट)