अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से ठीक पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार (4 अगस्त, 2020) को कहा कि देश में कोरोना की स्थिति भयावह हो रही है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या व मृत्यु के मामले में ‘भारत न.1’ हो चुका है लेकिन देश को मरने के लिए छोड़ कर मोदी सरकार जश्न मनाने में जुटी है ‘शर्म करो भाजपाईयों।’

ट्वीट के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक कोविड-19 के डेली केस और मौत के मामले में भारत नंबर वन बन गया है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि भारत में जहां पचास हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई और 810 लोगों की मौत हो गई। वहीं अमेरिका में ये आंकड़ा 48,622 रहा और 568 लोगों की मौत हुई। ब्राजील में 17,988 नए मामलों की पुष्टि हुई और 572 लोगों की मौत हुई। हालांकि कुल संक्रमितों के मामले में अमेरिका नंबर वन हैं, ब्राजील दूसरे नंबर पर है और तीसरे नंबर पर भारत है।

संजय सिंह के ट्वीट में जश्न मनाने की बात को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से जोड़कर देखा जा रहा है। बुधवार यानी पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Coronavirus India LIVE Updates

इधर आप सांसद के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुरभि @SurbhiGaharwar लिखती हैं, ‘आप इसकी तुलना कैसे कर सकते हैं। इन देशों का जनसंख्या अंतर देखें। भारत प्रतिशत के आधार पर कहीं बेहतर है।’ इसके जवाब में प्रशांत सिंह @PRASHANT6682 लिखते हैं, ‘अगर में गलत नहीं हूं तो चीन की आबादी भारत से ज्यादा है।’

इसी तरह विवेक @Vivek88820550 लिखते हैं, ‘शर्म से तो तुम लोगों को मर जाना चाहिए। 2 करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली को नहीं संभाल पाए तुम लोग। वो तो भला हो गृहमंत्री अमित शाह का जिन्होंने दिल्ली को बचा लिया, नहीं तो आज दिल्ली की हालत मुम्बई से भी बदतर करवा देते तुम लोग। अगर थोड़ी भी शर्म आ रही है मर जाओ।’

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 52,050 नए मामलों की पुष्टि हुई और 803 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार (4 अगस्त, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,55,746 पर जा पहुंची है और कुल 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि कुल मरीजों में से 12,30,510 इलाज के बाद ठीक हो गए और देश में 5,86,298 एक्टिव केस हैं।