उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना के 155 नए केस मिले हैं और 5 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3214 हो गई है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ”प्रदेश में इस समय इलाजरत संक्रमित लोगों के कुल मामले 1821 हैं । अब तक 1261 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं । संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।” प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 68 जिलों से संक्रमण के 3214 प्रकरण आये हैं । नौ जिलों में फिलहाल किसी संक्रमित का इलाज नहीं चल रहा है ।
Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates
उन्होंने बताया कि कल 4848 नमूनों की जांच की गई। लगातार प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमता विस्तार का नतीजा हमें दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शुरू में 200-250 जांच से बढ़कर कल 4848 जांच की गईं। प्रसाद ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र की लैब मिलाकर अब तक कुल एक लाख 16 हजार 30 टेस्ट किये गये । कल 373 पूल लगाये गये और 1779 सैम्पल की जांच की गयी । इनमें से 18 पूल संक्रमित निकले।
उन्होंने बताया कि सक्रिय संक्रमण के मामलों में एक अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है कि संख्या में लगातार कमी आ रही है। चार मई को इलाजरत संक्रमण के मामलों की संख्या 1939 थी जो पांच मई को 1862 हो गयी। छह मई को 1831, सात मई को 1868 और आज 1821 इलाजरत संक्रमण के मामले हैं।
देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्कि करें
वहीं देश में पिछले चौबीस घंटो में कोरोना वायरस के 3390 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 103 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार (8 मई, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है। इनमें 37916 एक्टिव केस है। 16539 मरीज ठीक हो चुके हैं या इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। एक संक्रमित मरीज देश छोड़कर जा चुका है कि जबकि कुल 1886 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उद्योगों को अगले तीन साल तक श्रम कानूनों से छूट देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को शुक्रवार को ‘”आपत्तिजनक और अमानवीय’’ करार दिया । यादव ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मजदूरों को शोषण से बचाने वाले ‘श्रम-कानून’ के अधिकांश प्रावधानों को एक अध्यादेश के द्वारा तीन साल के लिए स्थगित कर दिया है। ये बेहद आपत्तिजनक एवं अमानवीय है। श्रमिकों को संरक्षण न दे पाने वाली गरीब विरोधी भाजपा सरकार को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए।’
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 वर्षीय जिस डाक्टर को 13 दिन पहले प्लाज्मा थेरेपी दी गयी थी उनकी हालत स्थिर है और अभी उन्हें वेंटीलेटर पर ही रखा गया है। प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी का यह पहला मामला है। डाक्टरों का कहना है कि प्लाज्मा थेरेपी वाला रोगी चूंकि बहुत पुराने मधुमेह के मरीज हैं इसलिये उन्हें निरंतर डाक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया। चार मई को खोड़ा कॉलोनी का एक एक मरीज यहां भर्ती हुआ था जो कोविड-19 से संक्रमित था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस अस्पताल की एक नर्स भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रहने वाला 47 वर्षीय व्यक्ति चार मई को फ्लिक्स अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसकी उपचार के दौरान उसी दिन मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सेक्टर 137 स्थित उक्त अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल में काम करने वाले नर्स डॉक्टर, भर्ती मरीजों को अस्पताल के अंदर ही पृथक-वास में रखा गया है। एक दिन पहले ही फ्लिक्स अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य र्किमयों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की थी।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आगरा के निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी की देखरेख में संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रशिक्षण के नोडल अफसर डॉ. पी के शर्मा ने बताया कि कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए निजी चिकित्सक लगातार मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय व र्निसंग होम संचालन के लिए ये प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है और प्रशिक्षण के बाद ही ये चिकित्सक अपने अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं सुचारू कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक निजी अस्पतालों के 250 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बार में 13 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3214 हो गई है, जिसमें 1387 डिस्चार्ज और 66 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1761 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
लुधियाना से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए 4 ट्रेनें रवाना हुईं, प्रत्येक में लगभग 1200 लोग हैं, ट्रेनें सहरसा (बिहार), सीतामढ़ी (बिहार), प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) और डालटनगंज (झारखंड) के लिए रवाना हुईं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। हॉटस्पॉट एरिया में रह रहे इस शख्स के पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद इस शख्स को भी क्वेरंटाइन किया गया था। 20 वर्षीय इस शख्स की रिपोर्ट भी शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक आठ दिन से वृंदावन के क्वारंटीन सेंटर में है।
उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुरुवार को 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं।
जलवायु विहार में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक और याकूबपुर गांव में रहने वाला 25 वर्षीय युवक कोविड-19 से ग्रसित पाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-चाई में रहने वाला 42 वर्षीय एक व्यक्ति भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-22 में रहने वाले एक व्यक्ति की आज ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है ।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को 210 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें 12 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए, जबकि 198 लोगों की रिपोर्ट ठीक आई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-9 में रहने वाली 18 वर्षीय व 30 वर्षीय दो महिला, तथा 26 वर्षीय व 50 वर्षीय पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सेक्टर-19 में रहने वाली 59 वर्षीय एक महिला तथा 60 वर्षीय पुरुष कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-10 में रहने वाली 40 वर्षीय एक महिला तथा सेक्टर-150 में रहने वाली 42 वर्षीय एक महिला कोविड-19 से संक्रमित मिली हैं। जलवायु विहार में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक, तथा याकूबपुर गांव में रहने वाला 25 वर्षीय युवक कोविड-19 से ग्रसित पाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-चाई में रहने वाला 42 वर्षीय एक व्यक्ति भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-22 में रहने वाले एक व्यक्ति की आज ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है ।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 12 और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होने के बाद 10 मरीजों को घर भेज दिया गया। जिला र्सिवलांस अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को 210 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें 12 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए, जबकि 198 लोगों की रिपोर्ट ठीक आई है।
दुनिया भर में कोराना संक्रमण फैला हुआ है। यह वायरस आम से लेकर हर खास को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं कुछ लोग इन हालात में ही अपनी सुद खोए बैठे हैं। लॉकडाउन में यूपी के बदायूं से खबर है कि एक व्यक्ति ने पत्नी से बहस के बाद शराब के नशे में अपनी दो साल की बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला शहर के बिसौली कोतवाली का है। थाने के इंस्पेक्टर पंकज लवानिया ने बताया कि बिसौली नगर के वार्ड नंबर 15 का रहने वाला सुखपाल बृहस्पतिवार को शराब पीकर अपने घर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। झगड़ा बढ़ने पर सुखपाल ने अपनी दो वर्ष की बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां आज उसकी मौत हो गई। लवानिया ने बताया कि पुलिस ने सुखपाल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। उसकी पत्नी की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलते ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुखपाल को जेल भेज दिया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को 3145 हो गयी । प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, 'प्रदेश में इस समय इलाजरत संक्रमित लोगों के कुल मामले 1821 हैं । अब तक 1261 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं। संक्रमण से 63 लोगों की मौत हो चुकी है ।' प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 68 जिलों से संक्रमण के 3145 प्रकरण आये हैं । नौ जिलों में फिलहाल किसी संक्रमित का इलाज नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि कल 4848 नमूनों की जांच की गई। लगातार प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमता विस्तार का नतीजा हमें दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शुरू में 200-250 जांच से बढ़कर कल 4848 जांच की गईं। प्रसाद ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र की लैब मिलाकर अब तक कुल एक लाख 16 हजार 30 टेस्ट किये गये । कल 373 पूल लगाये गये और 1779 सैम्पल की जांच की गयी । इनमें से 18 पूल संक्रमित निकले
बलिया जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
नगरा थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के मिर्गी रोग का उपचार कराने उसके परिजन बृहस्पतिवार शाम नगरा स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर आये थे । इस दौरान केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी मनीष प्रताप सिंह ने किशोरी के साथ छेड़खानी किया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मी मनीष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना हेल्थ बुलेटिन में बताया कि देश में 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोई मामला सामने नहीं आया है, 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है, 29 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है
शारजाह से करीब 200 यात्रियों को लखनऊ लाने वाला एअर इंडिया का विमान शनिवार रात यहां पहुंचेगा । चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अडडे के निदेशक ए के शर्मा ने शुक्रवार को बताया, ''एअर इंडिया का विमान शारजाह से लखनऊ शनिवार को करीब आठ बजे आयेगा । इसमें करीब 200 यात्री सवार होंगे।'' सोमवार को भरत सरकार ने एलान किया था कि विदेशों में फंसे नागरिको को लाने के लिये सात मई से विमान सेवा शुरू होगी । इसके लिये एअर इंडिया के 64 विमान सात मई से 13 मई तक उड़ान भरेंगे और विदेशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीय नागरिकों को देश वापस लायेंगे।
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के चांदपुर में शुक्रवार को सात और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है। सीएमओ डॉ. विजय यादव ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र चांदपुर के सात लोगों को संक्रमित पाया गया है। इससे पूर्व चांदपुर में एक डॉक्टर के परिवार के चार लोगों सहित छह लोग संक्रमित पाए गये थे। डॉक्टर की मेरठ में मौत हो गयी थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने चांदपुर को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था।
सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। इनमें से 19 लोगों का उपचार चल रहा है और 20 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि एक तरफ तो सरकारें लाखों भूखे व बेबस प्रवासी मजदूरों से घोर अमानवीय व्यवहार करते हुए उनसे क्रूरता के साथ किराया भाड़ा वसूल रही हैं तो दूसरी तरफ अमीरों के लिए दयावान बनी हुई हैं, जिसकी हमारी बहुजन समाज पार्टी घोर निन्दा करती है।
उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास मालगाड़ी से कटकर 19 प्रवासी मजदूरों की मौत व कुछ के घायल होने की खबर पर गहरा दु:ख व रोष व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के दृश्य बहुत ही विचलित करने वाले हैं तथा यह केन्द्र व राज्य सरकारों की लापरवाही व असंवेदनशीलता का परिणाम नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मजदूरों के साथ इस तरह के कई हादसे हो रहे है। आज महाराष्ट्र के पास कई प्रवासी मजदूर हादसे में मारे गये है। यह केवल केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता का नतीजा है। सरकारों को चाहियें कि इन मजदूरों के परिजनों की आर्थिक मदद और किसी सदस्य को नौकरी भी दी जायें’’।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उद्योगों को अगले तीन साल तक श्रम कानूनों से छूट देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को शुक्रवार को ‘''आपत्तिजनक और अमानवीय’’ करार दिया । यादव ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मजदूरों को शोषण से बचाने वाले ‘श्रम-कानून’ के अधिकांश प्रावधानों को एक अध्यादेश के द्वारा तीन साल के लिए स्थगित कर दिया है। ये बेहद आपत्तिजनक एवं अमानवीय है। श्रमिकों को संरक्षण न दे पाने वाली गरीब विरोधी भाजपा सरकार को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए।'''' गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित उद्योगों को मदद देने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्योगों को अगले तीन साल के लिए श्रम कानूनों से छूट देने का फैसला किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरकार ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के बाद प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था और निवेश को पुनर्जीवित करने के लिए उद्योगों को श्रम कानूनों से छूट का प्रावधान है।
पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबियत अब ठीक है और उन्हें शुक्रवार शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी देखभाल कर रहे मेदांता अस्पताल के डॉ. राकेश कपूर ने कहा, ''''वह अब स्वस्थ हैं। वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और संभवत: शाम तक उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी जाएगी ।' समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बताया कि नेताजी अब ठीक है ।
मुलायम (80) बुधवार रात को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके पेट और पेशाब संबंधी परेशानियों के मद्देनजर उन्हें अपनी निगरानी में रखने के लिए भर्ती कर लिया था।
गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीज खोड़ा में कोरोना से मृत व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जबकि चौथी मरीज एक महिला है जो जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने आई थी। जिले में अब तक कुल 124 मामले हो गए हैं। वहीं नोएडा में 11 नए मामले आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। नोएडा में पहली बार किसी की कोरोना से जान गई है।
फिरोजाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान शिकोहाबाद के कटरा बाजार क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने शुक्रवार दोपहर पुत्र को जन्म दिया। इससे पूर्व महिला कई अस्पतालों में चिकित्सकों को दिखाने गई थी। इसके उपरांत वह अल्ट्रासाउंड कराने अल्ट्रासाउंड केंद्र गई थी, तभी अचानक हुई प्रसव पीड़ा के कारण उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया।
इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद इंदु प्रभा वहां पहुंचीं और महिला को प्रसव के बाद संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद के महिला वार्ड में तत्काल भर्ती कराया गया। प्रभा ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद 35 वर्षीय किरण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिन चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया था, उनके खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। महिला और उसका पुत्र दोनों स्वस्थ हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनों के अलावा उप्र परिवहन निगम की करीब 10 हजार बसें भी आने वालों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा रही हैं। शुक्रवार को हरियाणा से 30000 श्रमिक अपने प्रदेश में पहुंचेगें। मुख्यमंत्री ने अपील की कि खुद के स्वास्थ्य और सुरक्षा के नाते कोई भी श्रमिक पैदल, सायकिल या दोपहिया से अपने घर के लिए न निकले। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले हर प्रवासी के स्वास्थ्य की जांच उस जिले के पृथक केंद्र पर अनिवार्य रूप से हो रही है। स्वस्थ्य लोगों को उनके घर इस हिदायत के साथ भेजा जा रहा है कि वह घर पर पृथक वास के नियमों का अनुपालन करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाउन के दौरान भी औद्योगिक इकाई के मालिकों से कह कर श्रमिकों को वेतन या मानदेय दिलाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 55 हजार इकाईयां श्रमिकों को वेतन एवं मानदेय के रूप में 633.44 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों से अपील की है कि खुद के स्वास्थ्य और सुरक्षा के नाते कोई भी मजदूर पैदल, सायकिल या दोपहिया से अपने घर के लिए न निकले। उन्होंने कहा कि धैर्य रखें सरकार उन तक जल्दी ही पहुंचेगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने प्रदेश के हर श्रमिक एवं कामगार को सुरक्षित उनके घर तक लाएगी। यह प्रक्रिया मार्च के अंतिम हफ्ते से ही जारी है। जरूरत के अनुसार हम इसके लिए ट्रेन और बसों की मदद ले रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि अलग-प्रदेशों (महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना आदि) से प्रदेश के श्रमिकों को लेकर चलीं 79 ट्रेनें रास्ते में हैं। शनिवार तक ये अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी। 56 ट्रेनों से अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश और केरल आदि राज्यों से करीब 70 हजार श्रमिकों की वापसी हो चुकी है।
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते अब तोड़ी राहत मिली है, जिसके चलते कुछ लोग खाली सड़कों पर तेज स्पीड में वाहन चलाते दिखते हैं। वाहन की हाई स्पीड ही एक युवक के हादसे का शिकार हुई जिसमें उसकी मौत हो गई है। मामला नोएडा के सेक्टर 46 के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से उस पर सवार युवक की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 82 के केंद्रीय विहार में रहने वाला दीपक यादव (25 वर्ष) मोबाइल फोन की दुकान चलाता था। वह बृहस्पतिवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 46 के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेरठ में कोरोना से अब तक लोगों की जान जा चुकी है। आज 10वीं मौत का मामला सामने आया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी और महानगर कार्यकारिणी सदस्य विभांशु वशिष्ठ की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पिछले दिनों उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके अलावा उनकी आंतों में भी दिक्कत थी। दो दिन पहले ही उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित उद्योगों को मदद देने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें अगले तीन साल के लिए श्रम कानूनों से छूट देने का फैसला किया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरकार ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के बाद प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था और निवेश को पुनर्जीवित करने के लिए उद्योगों को श्रम कानूनों से छूट का प्रावधान है। प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियां लगभग रुक सी गई हैं। उन्होंने कहा निवेश के अधिक अवसर पैदा करने तथा औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने की आवश्यकता है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 22 के रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग की ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में शुक्रवार सुबह तीन बजे मौत हो गई।
लॉकडाउन के कारण मथुरा जिले में बंद पड़ी 85 औद्योगिक इकाइयों को काम-काज पुन: आरंभ करने की अनुमति मिल गई है। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त ने जिले में अब तक 85 उद्योगों के संचालन की अनुमति दे दी है। जिले में छोटी-बड़ी कुल 1,351 औद्योगिक इकाइयां हैं। ये सभी कोराना वायरस को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण बंद कर दी गई थीं। शासन से उद्योगों के संचालन को सशर्त हरी झंडी मिलने के बाद से जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त के कार्यालय में इकाइयां चालू करने के लिए अनुमति को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। उद्योग विभाग ने चरणबद्ध तरीके से अनुमति देनी शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई। वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं। बृहस्पतिवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई। वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने तय किया है कि वह कोविड-19 के मरीजों के उपयोग में गंगाजल के उपयोग पर क्लिनिकल अनुसंधान करने के जल शक्ति मंत्रालय के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ेगा। परिषद का कहना है कि इसके लिए उसे और वैज्ञानिक आंकड़ों की जरुरत है। आईसीएमआर में अनुसंधान प्रस्तावों का मूल्यांकन करने वाली समिति के प्रमुख डॉक्टर वाईके गुप्ता ने कहा कि फिलहाल उपलब्ध आंकड़े इतने पुख्ता नहीं हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए विभिन्न स्रोतों और उद्गमों से गंगाजल पर क्लिनिकल अनुसंधान किया जाए।
यूपी सरकार ने 25 मार्च को पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने का फैसला वापस लेते हुए केवल (निकोटिन) तंबाकू की बिक्री पर रोक जारी रखी है। तम्बाकू एवं निकोटीन युक्त पान मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
अधिकारियों ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जबकि बीएसएफ के दो कर्मियों की भी मौत हो गई है। बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं जिससे इस बल में संक्रमण के मामले बढ़कर 193 हो गए। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी हाल के दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अकेले महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें 51 अधिकारी और 480 कान्स्टेबल शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों में से अभी तक 39 ठीक हो गए हैं जबकि पांच पुलिसर्किमयों की मौत हो गई है।
मेरठ में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले मिले। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई बढ़कर 196 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 56 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 10 लोग इस महामारी के चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।
पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले में नई मंडी थाना अंतर्गत शेरनगर गांव में पूर्व सूचना दिए बिना एक मस्जिद में रहने के लिए तबलीगी जमात के 10 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बुधवार को 10 जमातियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन 10 लोगों में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और शेरनगर गांव को अधिकारियों ने हॉटस्पॉट घोषित कर दिया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली के जिलाधीशों से बाहर के राज्यों से आए श्रमिकों की सूची मांगी है ताकि उन्हें कांग्रेस द्वारा किराये का भुगतान किया जा सके। अमेठी रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को साबरमती से 1,212 श्रमिकों को लेकर ट्रेन पहुंची, जिनमें 282 लोग अमेठी के रहने वाले हैं। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिसके माध्यम से श्रमिकों के रेल किराए का भुगतान कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि साबरमती गुजरात से आने वाली ट्रेन में अमेठी के 282 लोग थे। चार मई को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसानों, मजदूरों, असहाय, वंचित, ग़रीबों का किराया वहन करने की घोषणा की थी जिसके बाद अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिंघल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
देश के कई राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर बृहस्पतिवार को कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन राज्य के विभिन्न नगरों में पहुंचीं। गुजरात में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को सूरत से लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन आज सुबह बांदा पहुंची जहां रेलवे स्टेशन पर ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें बसों से नजदीकी आश्रय स्थल भेजा गया। केरल के एर्नाकुलम, कर्नाटक के बेंगलूरू और पंजाब के जालंधर से राज्य के प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंचीं। वहीं, हैदराबाद से आई ट्रेन बाराबंकी पहुंची। इसी प्रकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन बलिया और अमेठी भी पहुंचीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को प्रवासी कामगारों के लिए रोजगार की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी प्रयासों में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कामगारों को मनरेगा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण तथा गौ-आश्रय स्थल से जोड़ते हुए रोजगार का प्रबन्ध किया जाए। दुग्ध समितियों तथा पौध नर्सरी के माध्यम से भी प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाए।