Gas Cylinder Decrease in Rajasthan: रसोई गैस (Cooking Gas) की बढ़ती कीमतों (Increase Price) से आम आदमी (Common Man) परेशान है लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ऐलान किया है कि सूबे में एक अप्रैल से गैस सिलेंडर 500 रुपये का मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर में जनता को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अगले महीने बजट प्रस्तुत करूंगा और उसमें घोषणा करूंगा जो लोग BPL से जुड़े हैं, उन्हें एक अप्रैल के बाद से साल में 12 घरेलू सिलेंडर जिसकी कीमत 1,040 है वह हम 500 रूपए में देंगे। उन्होंने कहा कि हम जितनी महंगाई कम कर सकते हैं वह करेंगे।

April से 500 रुपये में मिलेगा Gas Cylinder

ये सुविधा राजस्थान के बीपीएल परिवारों और उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लोगों को मिलेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखोड़ा में जनसभा के दौरान इस बात का ऐलान किया कि एक अप्रैल से 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) मिलेंगे। इसके मुताबिक अब राजस्थान में हर साल उज्ज्वला गैस कनेक्शन वालों को 12 सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि हम अगले महीने बजट पेश करेंगे जिसमें जनता के ऊपर से रसोई की महंगाई कम करने के लिए किट बांटने की योजना लाएंगे।

Budget में करेंगे महंगाई कम करने के और उपाय

सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि अगले महीने बजट पेश करने के दौरान हम कई और उपाय महंगाई कम करने के उपाय करेंगे। उन्होंने बताया कि हमने इस बीच लोगों से महंगाई कम करने के और भी उपाय मांगे हैं जिन्हें हम आगामी बजट में लागू करेंगे। महंगाई के वक्त में राहुल गांधी ने हमें कहा है कि आप लोग जनता के लिए जो भी कमी कर सकते हैं करें। गहलोत ने कहा कि इस मौके पर मैं एक ही बात कहना चाहूंगा बाकी घोषणाएं मैं बजट में करूंगा।

PM Modi को लेकर Ashok Gehlot ने कसा तंज

सीएम अशोक गहलोत ने इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर ये आरोप भी लगाया कि उज्ज्वला योजना के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के साथ मजाक किया है। गहलोत ने आगे कहा कि पीएम मोदी गरीब जनता को एलपीजी कनेक्शन दे रहे हैं चूल्हा दे रहे हैं … आज उनके सिलिंडर खाली पड़े रहते हैं क्योंकि गैस की कीमतें 400 रुपये से 1040 रुपये तक चली गई है।