गोविंदपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने पहले एक युवती के साथ बलात्कार किया फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर मां को दिखाने की धमकी देकर उसके साथ भी बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाले पीड़ित परिवार का एक जानकार भी दिल्ली में रहता है। अनिल गुप्ता नामक यह व्यक्ति कुछ दिन पहले पीड़ित परिवार की एक लड़की को बहलाकर एक होटल ले गया और वहां बलात्कार के बाद उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में अनिल ने एक दिन युवती की मां को एक दिन बेटी के वीडियो दिखाने की धमकी देकर बलात्कार किया। तुगलकाबाद इलाके में किराएदार पर रहने वाले इस परिवार ने तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जब आरोपी ने दोबारा मां-बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कूड़ेदान में मिली महिला की लाश
महरौली इलाके के लाडो सराय गांव में एक कूड़ेदान में महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। 30-35 साल की इस महिला की लाश तेज बदबू आने के कारण सोमवार दोपहर आस पास के लोगों की शिकायत के बाद मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे इलाके के लोगों को गांव के कूड़ेदान से बदबू आई तो पुलिस में इत्तिला की गई। शव कपड़े से बंधा हुआ और दस-15 दिन पुरानी लग रही है।

छोटे भाई ने छत से धकेला, मौत
छावला इलाके में छत पर सोने के नाम पर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई को छत से नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमनगर में रहने वाले जोगराज सिंह के तीन बेटे हैं। सभी निजी कंपनियों और सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। रात में छोटा बेटा शैलेंद्र शराब पीकर घर आया तो सिंह ने उसे डांट पिलाई। फिर रात में तीनों भाई छत पर सोने गए तो बड़े भाई वीरप्रताप से श्ौलेंद्र की कहासुनी हो गई। उसने गुस्से में वीर प्रताप को धकेल दिया।