Tamilnadu: तमिलनाडु (Tamilnadu) भाजपा ने अल्पसंख्यक विंग की प्रमुख महिला नेता के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने और डराने-धमकाने के आरोप लगने के बाद अपने राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) विंग के नेता सूर्या शिवा (Suriya Siva) को उनके पद से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। एक मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) वायरल हुआ था जिसमें सूर्या शिवा (Suriya Siva) महिला नेता डेजी सरन (Daisy Saran) को उठवाने के लिए गुंडों को भेजने की बात कर रहे हैं।

पार्टी ने कहा ये गंभीर मामला, महिलाएं देवी समान

ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद दोनों नेताओं को पार्टी द्वारा तलब किया गया था। दोनों नेता अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए हालांकि दोनों ने समझौता हो जाने की बात कही थी लेकिन बीजेपी (BJP) राज्य प्रमुख ने कहा कि पार्टी इसे यूं ही जाने नहीं दे सकती। जिसके बाद सूर्या शिवा (Suriya Siva) को छह महीने के लिए पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया। तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई (K Annamalai) ने कहा कि शिवा इस दौरान पार्टी के स्वयंसेवक के रूप में काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को देवी के रूप में पूजती है. हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

ऑडियो क्लिप (Audio Clip) में क्या था ?

मामले से जुड़े ऑडियो क्लिप (Audio Clip) में सूर्या शिवा (Suriya Siva) को डेज़ी के खिलाफ कई सेक्सिस्ट गालियों का इस्तेमाल करते हुए सुना जाता सकता है। वह क्लिप में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि एक महीने के भीतर तय हो जाएगा कि वह ( डेजी सरन) चेन्नई में नहीं रह पाएगी। चाहे तो पार्टी में किसी से भी शिकायत कर ले यहां तक कि राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई से भी या जेपी नड्डा से भी। उन्होने आगे कहा कि अमित शाह से या मोदी से भी शिकायत करना चाहे तो कर लें या आप जिसे पसंद करते हैं उससे शिकायत करें। क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एक बयान जारी कर कहा कि सूर्या शिव पर कार्रवाई की गयी है और उन्हे उनके पद से हटा दिया गया है।