UP News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक बार फिर से अपने ही डिपार्टमेंट के अफसरों पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि टॉप अफसर बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जनता के कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्देशों पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और पूछे जाने पर झूठ बोल रहे हैं। इस पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है। पार्टी ने कहा कि मंत्री और अधिकारियों के बीच तार टूट गए हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिजली अधिकारियों को बार-बार बताया जा रहा है कि टोल-फ्री हेल्पलाइन, 1912, अधिकारियों से संपर्क करने के लिए लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य कम्युनिकेशन माध्यमों की जगह नहीं ले सकती। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने नंबरों पर आने वाली कॉलों का जवाब देने से इनकार कर रहे हैं और लोगों से हेल्पलाइन पर कॉल करने के लिए कह रहे हैं।
जनता को परेशानी हो रही – मंत्री
मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा था। कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है; विकल्प नहीं। मैंने कहा था कि ऐसे कई गलत, असामयिक और अव्यवहारिक निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है। अधिकारी फोन उठाना बिल्कुल ही बंद कर दिए हैं। तितलौकी थी ही, अब नीम पर चढ़ गई। और अनेक ऐसे गलत निर्णय हमारे बार-बार लिखित- मौखिक रूप से मना करने के बावजूद हुए हैं।’
पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं योगी की मंत्री
ऑडियो क्लिप भी शेयर की
मंत्री ने एक ऑडियो क्लिप भी शेयर की। इसमें बताया गया कि एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें एक वरिष्ठ बिजली अधिकारी और एक नागरिक के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजी है। क्लिप में, अधिकारी बार-बार कॉल करने वाले से बिजली कटौती की शिकायत हेल्पलाइन पर दर्ज कराने के लिए कह रहा है। कॉल के दौरान, अधिकारी यह भी दावा करता सुनाई देता है कि वह समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन और कांग्रेस नेता राज बब्बर का रिश्तेदार है। वह यह भी दावा करता है कि राज्य मंत्री और बीजेपी नेता बेबी रानी मौर्य उसकी भाभी हैं और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल उसके दोस्त हैं। वह कॉल करने वाले से बार-बार कहता है कि बिजली आपूर्ति तभी बहाल होगी जब वह 1912 हेल्पलाइन पर कॉल करेगा। जब कॉल करने वाला जोर देकर कहता है कि उसे कार्रवाई करनी ही होगी, तो अधिकारी कहता है कि वह बेवकूफों की तरह बात कर रहा है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ उप्र में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है, मंत्री-अधिकारी के बीच के तार टूट गये हैं और त्रस्त जनता के बीच सरकार पर भरोसे के खंभे उखड़ गये हैं, जनआक्रोश का मीटर खटाखट बढ़ रहा है। उत्पादन का चक्का जाम है, संचार खंडित है और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण चालू है। उप्र में बिजली नहीं, केवल बिजली का बिल आ रहा है और ये बेइंतहा बिल लोगों की जेबें खा रहा है। भाजपा जाए तो रोशनी आए। यूपीवाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’ CJI गवई ने मंच से की CM योगी की जमकर तारीफ