Protest against ED Questioned Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में विरोध किया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में प्रदर्शन के दौरान हंगामा मच गया जब एक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता को ईडी के दफ्तर में कालिख पोतने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस युवक ने इंदौर स्थित ईडी के दफ्तर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कालिख पोत दी थी।
इसके पहले नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में आज 5 दिन में दूसरी बार पूछताछ चल रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस और इससे जुड़े संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शनकारी देशभर में सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में तो यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के दफ्तर पर बीजेपी दफ्तर का बोर्ड टांग दिया था।
इंदौर में पुलिस लाठियां बरसाती रही फिर भी पोत दी कालिख
हालांकि यूथ कांग्रेस के इस कार्यकर्ता को पुलिस की बर्बरता का शिकार भी होना पड़ा। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार इस कार्यकर्ता को लाठियों से पीट रही थी। लेकिन ये कार्यकर्ता कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाता रहा। इंदौर में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रमीज खान के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में कालिख पोतने और वहां पर बीजेपी दफ्तर का स्टीकर लगाने के लिए पहुंचे थे।
दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाई योजना
इसके पहले भोपाल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी का फ्लैक्स बोर्ड लगा दिया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस योजना को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बाद शुरू किया जिसके मुताबिक राज्य के जिलों में ईडी दफ्तर पर बीजेपी का पोस्टर टांगना और ईडी कार्यालय पर कालिख पोतना तय किया गया था। दैनिक भास्कर न्यूज वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि नीले कुर्ते में जिस युवक को पीटा है उसका नाम निखिल वर्मा है। वह युवक कांग्रेस का महासचिव है।
ईडी दफ्तरा पर बीजेपी का बोर्ड टांगने गए थे कार्यकर्ता: रमीज खान
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि युवा कार्यकर्ता इंदौर के ईडी दफ्तर में बीजेपी का बोर्ड टांगने के लिए गए थे। उन्होंने तय किया था की हम प्रवर्तन निदेशालय की जगह इसे बीजेपी दफ्तर बताएंगे। उन्होंने कहा कि जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें ईडी दफ्तर के चक्कर लगवाए जाते हैं तो ऐसे में ईडी दफ्तर का नाम बदलकर बीजेपी दफ्तर रखने के लिए बोर्ड बदलने की कोशिश कर रहे थे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता। एमपी पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी है हम इसकी शिकायत कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर करेंगे।