Congress CWC Meeting News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक करने वाली है। इस हाईलेवल मीटिंग में कांग्रेस राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बिहार में पार्टी इस मीटिंग के जरिए अपनी खोई हुई जमीन हासिल करने को लेकर मंथन करते नजर आ सकती है।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावेरूर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। यह बैठक पटना में कांग्रेस दफ्तर यानी सदाकत आश्रम में आयोजित की जाएगी।
‘बिहार की धरती पर होगी पूरे भारत की बात’
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि मीटिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पर 24 सितंबर को राज्य की बात तो होगी ही, लेकिन बात पूरे भारत की होगी।
‘PoK खुद कहेगा मैं भी भारत हूं’
पीएम मोदी पर लगाए आरोप
कृष्णा अल्लावेरू ने कहा कि देश में आज सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ता अपराध, ट्रंप के सामने कभी सीजफायर, कभी सरेंडर और महिलाओं पर अत्याचार हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर 11 साल बाद भी प्रधानमंत्री मोदी विचार करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। जनता को यह समझने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों है?
वोट चोरी से लेकर बेरोजगारी तक होंगे अहम मुद्दे
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और गुंडाराज पुलिस की नाकामी के कारण बढ़ रहा है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि यहां नौकरी मांगने पर लाठी चलाई जाती है। उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में वोट चोरी को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पलायन भी पार्टी के एजेंडे में शामिल हैं।
कौन हैं डॉ. अमरीन कौर? हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की पत्नी