केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister N Sitharaman) का ऑटो सेक्टर मंदी पर दिया बयान सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स का नया टार्गेट बन गया है। इस बीच कांग्रेस बीजेपी को घेरने की अपनी कोशिश के चलते खुद घिर गई है। दरअसल सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में छाई मंदी पर बयान देते हुए कहा था, ‘ऑटो मोबाइल और पार्ट्स इंडस्ट्री पर बीएस-6 टेक्नोलॉजी और लोगों का माइंडसेट है जो अब अपना वाहन खरीदने के बजाय ओला-उबर (Ola-Uber) जैसी कैब सर्विस को तरजीह देते हैं।’ इस पर कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक मीम पोस्ट कर दिया, जिसके बाद लोगों ने वित्त मंत्री को छोड़ कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया।

इनरवियर्स की सेल पर बनाया मीमः बुधवार (11 सितंबर) को कांग्रेस ने वित्त मंत्री के बयान के जवाब में एक जोक (चुटकुला) पोस्ट किया जिसमें इनरवियर्स ब्रैंड जॉकी की टैगलाइन का जिक्र करते हुए तंज कसा गया। इसमें लिखा था कि इनरवियर्स की बिक्री में गिरावट का कारण जॉकी है, क्योंकि ‘जॉकी ऑर नथिंग’ (जॉकी या कुछ नहीं) और लोग ने चुना ‘नथिंग’। कांग्रेस की पोस्ट में इस जोक के साथ निर्मला सीतारमण की फोटो भी लगी थी।

National Hindi News, 12 September 2019 Top Updates LIVE: खास खबरों की लाइव अपडेट्स सिर्फ एक क्लिक पर

महिला ने राहुल गांधी से पूछा सवालः कांग्रेस के इस ट्वीट पर अभिनव अग्रवाल नाम के एक यूजर ने लिखा आज कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से आजम खान की भैंस ट्वीट कर रही है। वहीं विशाखा जोशी नाम की एक महिला ने सीधे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया, ‘क्या आप वाकई गंभीर हैं? आप एक महिला की फोटो लगाकर ऐसी अभद्र भाषा लिख रहे हैं। पूरी पार्टी ही ट्रोल्स की बनी है क्या?’ विशाखा ने आगे लिखा है, ‘मुझे वित्त मंत्री की आलोचना से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसका एख तरीका होता है, एक मर्यादा होती है आप एक राजनीतिक दल हैं।’

सीतारमण पर भी बने मीम्सः उधर सीतारमण के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर भी खूब मीम्स बने। लोगों ने ‘बायकॉट मिलेनियल्स’ और ‘से इट लाइक निर्मला ताई’ को ट्रेंड करा दिया। एक यूजर ने बाबा रामदेव की योग करते हुए फोटो लगाई और साथ में लिखा ‘ऑक्सीजन का संकट हो गया है क्योंकि लोग सुबह ज्यादा ऑक्सीजन ले रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि साहो की कमाई कम हो रही है क्योंकि लोग प्रभास के बजाय एलम को पसंद कर रहे हैं। किसी ने मोबाइल के फोटो फिल्टर को कॉस्मेटिक में गिरावट की वजह बताया तो किसी ने एथेनॉल को शराब में गिरावट का कारण बताया।