कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों नेता इस समय सत्ता में हैं और दोनों नेता इसका भरपूर दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि पीएम और गृहमत्री अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IT) का इस्तेमाल कर रहे हैं। जयराम रमेश ने इसे ‘त्रिशूल’ बताया।
बोले – विरोधियों को परेशान करने के लिए हो रहा उपयोग गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए नया शस्त्र ‘त्रिशूल’ मिल गया है। संवाददाता सम्मेलन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी मौजूद रहे। जयराम रमेश केंद्र की मोदी सरकार पर पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं।
Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कहा – कांग्रेस संविधान के तहत काम करती है पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि त्रिशूल की तीन शूलें यानी नोकें – प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Department), सीबीआई (central bureau of investigation) और आयकर विभाग (income tax department) हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने विरोधियों पर प्रहार करने के लिए इन तीनों का उपयोग करते रहते हैं। जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस तीनों विभागों का इस तरह गलत इस्तेमाल का हमेशा से विरोध करती रही है। कहा कि हम देश की संविधान में भरोसा रखते हैं और उसी के तहत काम करते हैं।
पी चिदंबरम पर कार्रवाई को भी बताया था गलत पिछले दिनों जब प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के खिलाफ विभिन्न मामलों में जांच शुरू की, तब भी कांग्रेस की ओर से इस तरह के आरोप लगाए गए थे। पार्टी ने कहा था कि पी चिदंबरम पर लगे सभी आरोप गलत और राजनीति से प्रेरित हैं। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया था कि बदले की भावना से मोदी सरकार उनको परेशान कर रही है।