Uttar Pradesh Congress: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बुधवार (31 अगस्त 2022) को कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बीच वहां मौजूद किसी ने लड़ाई का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पार्टी में गुटबाजी और मनमानी के खिलाफ आवाज उठाना अल्पसंख्य प्रदेश महासचिव को उस समय भारी पड़ गया, जब भरी बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके साथी उनसे हाथपाई करने लगे। किसी तरह से अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब पार्टी की किरकिरी हो रही है।
आपस में भिड़ गए कांग्रेसी: विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान कोल बाजबहादुर स्थित एक हाल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक शुरू होते ही कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। कांग्रेस नेता मंच साझा करने को लेकर आपस में भिड़ गए।
नेताओं के बीच हाथापाई: सत्यनारायण पटेल की मौजूदगी में ही जिलाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव अब्दुल रहमान के बीच कहासुनी और विवाद कुछ ही देर में हाथापाई तक पहुंच गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके साथ उपस्थित लोगों ने प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव से हाथपाई करनी शुरू कर दी। बैठक में मामला मारपीट तक पहुंचने पर राष्ट्रीय सचिव ने बैठक से किनारा कर लिया। इस दौरान वहां उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को संभाला।
अब्दुल रहमान ने कहा, “मैंने जब मीटिंग में दो मिनट बोलने की इजाजत मांगी तो जिलाध्यक्ष ने मुझे बैठने को कहा, जिसपर मैंने कहा कि मुझे भी बोलने दिया जाए। मैं भी 4 सितंबर को होने वाली रैली के बारे में राष्ट्रीय सचिव से कुछ बोल सकूं। जिसके बाद वो तू-तड़ाक कर बात करने लगे। मुझे भी कांग्रेस में 20 साल हो गए हैं। मैं कोई नया नहीं हूं।”
वायरल हुए वीडियो में राष्ट्रीय महासचिव खुद आक्रोशित कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं को अगल-अलग करते दिखाई दे रहे हैं। काफी देर तक हंगामा हुआ। इसके चलते समीक्षा बैठक प्रभावित हुई तो वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में तनाव का माहौल भी देखने को मिला।