कांग्रेस ने आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार रात को जारी कर दी। इस सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम हैं। बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल यानी 17 अक्टूबर को अंतिम दिन है। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं।
बीजेपी और जेडीयू एनडीए गठबंधन के बाकी सहयोगी दलों के साथ अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुके हैं। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इन पर 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी को दिया इलेक्शन सिंबल, वायरल हो रही है ये तस्वीर
सूची के मुताबिक, रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद, बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा, कड़वा से शकील अहमद खान, कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, हिसुआ से नीतू कुमारी, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह सहित तमाम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
सीट बंटवारे को लेकर नहीं हुआ कोई ऐलान
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची तो जारी कर दी है लेकिन अभी भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि 243 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही आरजेडी, वाम दलों और अन्य सहयोगी दलों के खाते में कितनी सीटें गई हैं।
दूसरी ओर, एनडीए ने महागठबंधन से काफी पहले अपनी सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया था। सीट बंटवारे के तहत बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) 29 सीटों पर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) 6 सीटों पर जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी 6 सीट पर चुनाव मैदान में उतरेगी।