पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद देश में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। अहमदाबाद से बीजेपी सांसद और पद्मश्री से सम्मानित अभिनेता परेश रावल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। अपने ट्विटर हैंडल पर रावल ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें लिखा है- ‘राहुल गांधी शहीदों को सही से सम्मान भी नहीं दे सकते। एक तरफ पूरा देश जवानों की मौत पर आंसू बहा रहा है और राहुल गांधी श्रद्धांजलि समारोह में भी फोन चला रहे हैं।’

इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलिः पालम की जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें राहुल गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलवामा के अवंतीपुरा में नेशनल हाईवे पर हुए हमले में शहीद जवानों के शव शुक्रवार को देर शाम पालम पहुंचे थे। सभी शवों को वायुसेना के विशेष विमान से लाया गया था। पालम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

हमले के बाद सियासी बयानबाजीः देश को हिला देने वाले इस आतंकी हमले के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उन्हें हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके बाद विपक्ष की तरफ से ’56 इंच के सीने’ वाले बयान को भी निशाने पर लिया गया। राहुल गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर सभी दलों ने एकजुटता का ऐलान करते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है।