राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहा है। कांग्रेस अध्‍यक्ष के बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते अमेठी में बड़ी तादाद में दोनों दलों के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। बीजेपी समर्थक अमेठी से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों दलों के समर्थकों के बीच के टकराव को झड़प में तब्‍दील होते देख मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और हालात को सामान्‍य बनाने की कोशिश में जुट गए। राहुल गांधी ने 24 सितंबर को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘नरेंद्र मोदी के जो काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्‍या, नोटबंदी, गब्‍बर सिंह टैक्‍स…इन सबमें चोरी है। एक-एक कर हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं।’ राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर हमला बोलने के बाद से ही दोनों दलों की ओर से तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। दोनों ओर से एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोले जा रहे हैं।

इस बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए कानून मंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी बेशर्म हैं। वह गैर जिम्‍मेदाराना हरकत कर रहे हैं। स्‍वतंत्र भारत में किसी पार्टी के अध्‍यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्‍दों का प्रयोग नहीं किया।’ रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी को ईमानदार बताया है। बता दें कि मोदी सरकार ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का करार किया है। इसमें अनिल अंबानी की कंपनी को भी ठेका दिया गया है। कांग्रेस विमान की कीमत और रिलायंस को करार में शामिल करने को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चोर कह डाला। राफेल विमान पर फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद ने भी राफेल लड़ाकू विमान को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद इस विवाद ने और जोर पकड़ लिया।