Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में लघु एवं उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी सुर्खियों में है। बता दें कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इमरती देवी और डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे आपस में एक दूसरे पर पार्षदों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में कांग्रेस विधायक कहते दिख रहे हैं कि मेरे पार्षदों को किसने खरीदा? इसपर इमरती देवी कहती दिख रही हैं कि तुमने बेचे, इसलिए खरीदे।

वायरल वीडियो में इमरती देवी कहती दिख रही हैं कि कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने उनको छह पार्षद बेचे। वहीं सुरेश राजे ने कहा कि मुझे खरीदने वाला अभी कोई पैदा नहीं हुआ है। इसके साथ ही सुरेश राजे ने इमरती देवी को बिकाऊ बताया। दोनों के बीच मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया।

पार्षदों की खरीद फरोख्त को लेकर मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं हुई, हमने उनसे बस ये पूछा कि आपके पास 10 पार्षद थे तो आप उन्हें कहां बेच आए।” पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास 10 पार्षद थे, हमारे पास सात थे, फिर भी अध्यक्ष हमने बनाया।

जब खरीद फरोख्त को लेकर जब इमरती देवी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को सुरेश राजे पर एक्शन लेना चाहिए तो उन्होंने कहा कि अच्छा तो यह होगा कि कांग्रेस उनपर एक्शन न ले और उन्हें टिकट दे ताकि वे हमारे साथ चुनाव लड़ सकें। वहीं कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री होते हुए खुद पर लगे घोटाले के आरोप पर इमरती देवी ने कहा कि अगर मैंने घोटाले किये होते तो दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुझे तीन-तीन अवार्ड नहीं देतीं। उन्होंने कहा कि इमरती देवी न तो घोटाला करती है और न ही जानती है।

डबरा विधानसभा:

बता दें कि डबरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुरेश राजे ने इमरती देवी को 7,633 वोटों से हराया था। इमरती देवी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वफादार मानी जाती हैं। सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद इमरती देवी भी लगभग दो दर्जन अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई थी।