मध्यप्रदेश विधानसभा में अपने क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने के मुद्दे को लेकर हरदा से कांग्रेस के विधायक विरोधस्वरूप अर्धनग्न अवस्था में सदन में हाजिर हुए। इस पर सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच भारी शोरगुल के चलते विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिये स्थगित की गई। हरदा से कांग्रेस के विधायक डॉ राम किशोर दोगने अपने विधानसभा क्षेत्र के नहरों में तवा बांध का पानी नहीं छोड़ने से विरोधस्वरूप शून्यकाल के दौरान सदन में केवल धोती पहनकर और ऊपरी बदन खुली अवस्था में उपस्थित हुए। सत्तापक्ष के सदस्यों ने सदन में महिला सदस्यों की उपस्थिति का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति की और इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया।

प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा की शालीनता का एक गौरवमयी इतिहास रहा है। उन्होंने कांग्रेस के सदस्य के अर्धनग्न अवस्था में सदन में उपस्थित होने पर प्रश्न किया कि क्या यह शोभाजनक है। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक केवल समाचारों की सुर्खियों में आने के लिये इस तरह के तरीके अपना रहे हैं।

बसपा की उषा चौधरी ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी जीवन भर धोती पहनते रहे और उन्होंने ब्रिटिश शासन से देश को आजाद कराया। कांग्रेस के रामनिवास रावत ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक रहे रामलखन शर्मा अपने विधायक कार्यकाल के दौरान केवल कमर से नीचे का वस्त्र पहनकर सदन में उपस्थित होते थे।

अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि दोगने किसी समस्या से परेशान हैं। लेकिन यह सदन बहस के लिये है प्रदर्शन के लिये नहीं। कृपया सदस्यगण महात्मा गांधी को इसके बीच में न लेकर आयें और न ही सदन के किसी पूर्व सदस्य का उदाहरण दें। सदन में जनता की समस्याओं को उठाने के लिये जबान का उपयोग करें तथा शरीर का प्रदर्शन यहां नहीं करें। इसके बाद भी सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच इस मामले को लेकर भारी शोरगुल होने लगा इसके मद्देनजर अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिये स्थगित कर दी।

विधानसभा अध्यक्ष से उनके कक्ष में मुलाकात के बाद विधानसभा परिसर में डॉ दोगने ने बताया, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने हरदा विधानसभा क्षेत्र की नहरों में तवा बांध का पानी छोड़ने के लिये जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव से चर्चा कर इस समस्या का हल निकालने हेतु उन्हें आश्वस्त किया है।’’ कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘लेकिन जब तक जमीन पर कार्रवाई होती नहीं दिखती वह अपने शरीर के ऊपरी वस्त्र त्यागे रहेंगे।’’