महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस के नेताओं में फूट पड़नी शुरू हो गई है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाए गए उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया था, इसके बावजूद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र की एक विधायक ने सत्र में शिरकत की। रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने न सिर्फ शिरकत की बल्कि उन्होंने सत्र बुलाने के फैसले को उचित करार देते हुए कहा मोदी सरकार के कई अहम फैसलों का समर्थन किया। खास बात यह है कि प्रदेश सरकार ने उन्हें एक दिन बाद ही वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी दे दी।

‘धारा 370 को खत्म करना सही’: अदिति सिंह ने सदन में सत्र के दौरान अपनी बात भी रखी और जनसमस्याओं को भी बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की तरह जनता के विकास के लिए हमेशा संघर्ष करती रही हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करना सही कदम था और कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध करके गलत किया है। फिलहाल अदिति सिंह ने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी प्रेम में नहीं बल्कि देशहित से जुड़े मुद्दे पर पार्टी का समर्थन किया था।

‘जनता के हित में पार्टी लाइन से हटी’: रायबरेली सदर क्षेत्र से विधायक अदिति सिंह ने कहा कि जनता के हित में जो भी सही कदम होगा उन्हें उठाऊंगी। इसके लिए पार्टी लाइन से अलग हटने में मुझे को गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप मेरे भाषण सुनिए तो आपको पता चलेगा कि मैं सिर्फ विकास और सतत लक्ष्यों के बारे में अपनी बात रखती हूं। जो मुझे सही लगता है वह करती हूं।’

National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘सुरक्षा के लिए सीएम से मिलीं’: उन्होंने बताया कि जान का खतरा महसूस होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनसे सुरक्षा की मांग की थी। इसी की वजह से उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है। उन्होंने कहा कि वह जनता की बात उठाती है जो कुछ लोगों को सहन नहीं होता है, इसीलिए वे उनका विरोध करते हैं।’

कई दलों ने सत्र का बहिष्कार कियाः विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने का कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत कुछ दलों ने बहिष्कार किया था। इसके बावजूद कांग्रेस विधायक होकर अदिति सिंह न केवल इसमें शामिल हुईं, बल्कि कई मुद्दों पर खुलकर पार्टी लाइन से अलग जाकर अपनी बातें रखीं। अदिति सिंह पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की बेटी है।