मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने इंदौर के कई इलाकों में जल ऑडिट कराया, जिसमें पानी बहुत गंदा और पीने लायक नहीं पाया गया है।

सिंघार ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से पानी के नमूने लेकर मौके पर जांच की गई, जिसमें लगभग सभी इलाकों में पानी बहुत गंदा और पीने लायक नहीं पाया गया। उन्होंने दावा किया कि भागीरथपुरा में मृतकों की संख्या 20 तक पहुंच चुकी है और यह त्रासदी केवल उसी इलाके तक सीमित नहीं है।

भागीरथपुरा इलाके में हुई कई लोगों की मौत

कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब शहर के भागीरथपुरा इलाके में गंदे पानी के कारण डायरिया फैलने से कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंदौर का जहरीला पानी: महिलाओं में दिखने लगे गिलियन-बैरी सिंड्रोम के लक्षण

सिंघार ने कहा कि पूरे इंदौर शहर के लोग गंदा और सीवेज से मिला पानी पीने को मजबूर हैं। कांग्रेस नेता ने मदीना नगर, खजराना, भूरी टेकरी और इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र सहित कई इलाकों का दौरा कर पानी की गुणवत्ता की जांच की, जहां स्थिति अत्यंत खराब पाई गई।

सिंघार ने कहा कि मुस्लिम बहुल मदीना नगर की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी-भरकम जल बिल चुकाने के बावजूद यहां के निवासियों को गंदा पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र में नाली के पास से गुजर रही जल पाइपलाइन भाजपा सरकार और नगर निगम की घोर लापरवाही को दर्शाती है।

सिंघार ने कहा कि यह वही क्षेत्र है, जहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कई बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि राज्य की जनता को आखिर सीवेज मिला पानी क्यों पिलाया जा रहा है।

20 मौतों के बाद भी सरकार नहीं जागेगी?

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या 20 मौतों के बाद भी सरकार नहीं जागेगी? क्या मंत्री, महापौर, नगर निगम और प्रशासन की जवाबदेही तय की जाएगी? आखिर कब तक इंदौर की जनता को जहरीला पानी पीने को मजबूर किया जाएगा?” सिंघार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस जन आंदोलन शुरू करेगी।

‘इंदौर में पानी नहीं जहर बंटा’, दूषित पानी से मौतों पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

पदयात्रा करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भोपाल में पत्रकार वार्ता में बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता 11 जनवरी को इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर से राजवाड़ा स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा तक पदयात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

नायक ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भी पदयात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है और उनके कार्यालय से पुष्टि मिलने पर मीडिया को सूचित किया जाएगा।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दो जनवरी को कहा था कि उन्हें दूषित पानी से जुड़े डायरिया प्रकोप में 10 मरीजों की मौत की जानकारी मिली है। हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि इस प्रकोप में छह माह के एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हुई है।

जिस बच्चे के लिए 10 साल तक की मिन्नतें, इंदौर में दूषित पानी ने छीन ली उसकी जिंदगी