केरल की त्रिक्काकारा विधानसभा (Thrikkakara assembly bypoll) सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेता केवी थॉमस (Congress leader KV Thomas) ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो 31 मई को होने वाले त्रिक्काकारा विधानसभा उपचुनाव में सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे।

कांग्रेस नेता केवी थॉमस ने घोषणा की कि वह 31 मई को होने वाले त्रिक्काकारा विधानसभा उपचुनाव (Thrikkakara assembly bypoll) में सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे।

उन्होंने कहा ”मैं सीएम के नेतृत्व में कल के एलडीएफ चुनाव सम्मेलन में शामिल रहूंगा। मैं कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा। अगर वे मुझे निकालना चाहते हैं, तो निकाल दें।’

के वी थॉमस (Congress leader KV Thomas) पूर्व केंद्रीय मंत्री और पांच बार सांसद रह चुके हैं। पिछले कुछ वक्त से केवी थॉमस और कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग ने 31 मई को विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की है। वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 11 मई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 मई को होगी। 17 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। मतगणना 3 जून को होगी।

जब केवी थॉमस ने की थी सीएम विजयन की तारीफ
इससे पहले सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कांग्रेस नेता केवी थॉमस ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की तारीफ की थी. इस दौरान केवी थॉमस ने उनको केरल का गौरव बताया था। इस दौरान मंच पर उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने विजयन सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना की तारीफ की थी। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस हाई कमान की भी चिंता नहीं की थी।

केवी थॉमस का राजनीतिक सफर
कोच्ची में 1946 में केवी थॉमस का जन्म हुआ। 1970 में कांग्रेस के साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की। उनके दो बेटे और एक बेटी है। राजनीति में आने से पहले वो एक अध्यापक थे। राजनीति में आने से पहले वे 33 साल तक रसायन शास्त्र के प्रोफेसर रहे। दूसरी यूपीए सरकार में कृषि मंत्रालय में राज्य मंत्री भी रहे। कांग्रेस नेता केवी थॉमस सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं। एक समारोह में केवी थॉमस ने पीएम मोदी का कुशल प्रशाासक बताया था।अपने बयानों के चलते केवी थॉमस अक्सर चर्चा में रहते हैं।