कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने एक कार्यक्रम के दौरान माथे पर टीका लगाने को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें माथे पर लंबा टीका लगाने वालों से डर लगता है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने डिस्लेक्सिया बीमारी के मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।
दरअसल, सिद्धरमैया मंगलवार को बादामी में एक झील के कायाकल्प परियोजना के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। उस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने पास खड़े एक व्यक्ति के माथे पर लगे टीके की ओर इशारा किया और कहा, “मैं उन लोगों से डरता हूं जो अपने माथे पर कुमकुम या भस्म का लंबा टीका लगाते हैं।” बता दें कि सिद्धरमैया अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं।
#WATCH Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah, says, "I am scared of people who put long tikas with kumkum or ash", at an event, in Badami, Karnataka, yesterday pic.twitter.com/2UMjVI3DkL
— ANI (@ANI) March 6, 2019
पहले में भी विवादों से घिर चुके हैं : बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया हाल ही में एक महिला से अभद्रता करने के आरोपों के कारण सुर्खियों में रहे। महिला के हाथ से माइक छीनने का उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस से मांग की थी कि उन्हें बर्खास्त किया जाए।
पीएम मोदी पर साधा निशाना : बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा था। इसके बाद सिद्धरमैया ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा था, ‘‘पीएम नरेंद्र मोदी डिस्लेक्सिया पीड़ित लोगों के नाम पर राजनीतिक मजाक कर रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। आप इससे नीचे स्तर नहीं गिरा सकते। आपके अंदर की असंवेदनशीलता किसी भी नदी (गंगा) में डुबकी लगाने से भी नहीं धुल सकती है।