कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों गोवा के दौरे पर हैं। राहुल अगले साल होने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीतियों का यहां जायजा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी बाइक की सवारी करते नजर आए।

गोवा में राहुल गांधी एक मोटर साइकिल टैक्सी सर्विस की बाइक पर जब सवारी की तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। लोग इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को थैक्स कहने लगे। कुछ ने इस सवारी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना भी साधा।

इस दौरान राहुल गांधी मास्क और हेलमेट पहने हुए बाइक पर एक अन्य व्यक्ति के पीछे बैठे दिखाई देते हैं। राहुल ने बम्बोलिम से पणजी के आजाद मैदान तक इस बाइक टैक्सी की सवारी की। इसी को लेकर यूजर कार्तिक विक्रम (@iamkartikvikram) ने लिखा- धन्यवाद नितिन गडकरी जी देश भर में अच्छी सड़कें बनाने के लिए।

कुछ इसी तरह का रिप्लाई सुरजीत शर्मा (@issharma_in) ने भी लिखा है। उन्होंने कहा- “यहां सड़क के निर्माण के लिए गडकरी जी को क्रेडिट जाता है”।

ट्विटर यूजर अभिषेक वशिष्ठ (@AnShUvash) ने भी इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए कहा- हां जी, आया मजा, कितनी बढ़िया रोड है। अब अच्छी लगी तो एक शूटआउट तो बनता है नितिन गडकरी।

अपने इस गोवा दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दक्षिण गोवा के वेलसाओ समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो आश्वासन देगी, वह न केवल एक प्रतिबद्धता होगी, बल्कि एक “गारंटी” भी होगी। क्योंकि शब्द नहीं रखने से उनकी विश्वसनीयता में सेंध लग जाएगी।

गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करने के बाद खुले और पारदर्शी तरीके से चुनाव घोषणापत्र तैयार करेगी और इसका फोकस पर्यावरण संरक्षण पर होगा। कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर भी हमला करते हुए कहा कि वह लोगों को बांटने का काम करती है। उन्होंने कहा, “मैं यहां आपका समय या अपना समय बर्बाद करने के लिए नहीं आया हूं। जैसे आपका समय महत्वपूर्ण है, वैसे ही मेरा समय भी महत्वपूर्ण है, घोषणापत्र में हम आपसे जो वचनबद्धता करेंगे, वह केवल एक प्रतिबद्धता नहीं है, बल्कि एक गारंटी है”।